औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव में पुनपुन नदी (Punpun River) के कुसुमरा घाट पर नहाने पहुंची चार सहेलियां डूब गईं. उनको बचाने आए एक व्यक्ति की भी डूबने से मौत हो गई. मौके पर अफरा-तफरी मची है. गोताखोरों की मदद से एक शव को बाहर निकाला गया है. चार बच्चियों की खोजबीन की जा रही है. मामले की सूचना पाकर वहां काफी लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई.
बताया जाता है कि हमीद नगर गांव के गनौरी भगत के 14 साल की बेटी मनीषा कुमारी, विजय भगत की 15 साल की बेटी काजल कुमारी, बखोरी विश्वकर्मा की 14 साल की बेटी निधि कुमारी और हरिद्वार भगत की 13 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी दीपावली को लेकर घर का कपड़ा धोने पुनपुन नदी में गई थी. इस दौरान ही हादसा हुआ है.
दिवाली को लेकर कपड़े धोने पहुंची थी लड़कियां
इधर, कपड़ा धोने के बाद सभी लड़कियां नदी में स्नान करने लगीं. स्नान करने के दौरान नदी की तेज धार में बह कर डूबने लगीं. डूबने के दौरान लड़कियां काफी चीख-पुकार मचाने लग गईं. इसके बाद वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने किशोरियों को डूबते देखा तो शोर मचाना शुरू किया. उसी समय गांव के मोती ठाकुर के 40 साल के बेटे शंकर ठाकुर ने डूब रही किशोरियों को बचाने का प्रयास किया.
एक शव बरामद
वहीं बचाने के क्रम में ही अपनी जान बचाने को लेकर डूब रही किशोरियों ने चारों तरफ से उन्हें पकड़ लिया. इसके कारण शंकर ठाकुर भी डूब गए. सूचना मिलते ही उपहारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक शव बरामद कर लिया है. बाकी की तलाश अभी की जा रही है.