Aurangabad News: औरंगाबाद में बुधवार को वज्रपात की कहर से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस दौरान कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है जिनकी हालत सामान्य बताई जा रही हैं. यह घटना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुईं है. वज्रपात की चपेट में आने से तीन महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि औरंगाबाद समेत आस पास के जिलों में मौसम ने करवट बदली है. ऐसे में कृषि कार्य कर रहे कई लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हो गई. इधर, पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों में मातम का माहौल हो गया है.
वज्रपात की घटना में बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत छक्कन बिगहा गांव के निवासी राम अवतार सिंह की 60 वर्षीय पत्नी सोनाहल देवी, रेड़िया गांव निवासी विनय पाल की पत्नी जैतरी देवी, मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरवां गांव निवासी राजगीर महतों के 40 वर्षीय पुत्र महेश प्रसाद उर्फ गोरा और टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव निवासी रामदहीन पासवान की 55 वर्षीय पत्नी इंद्रावती देवी की मौत हो गई.
दी जाएगी मुआवजे की राशि- डीएम
वहीं, इस संबंध में औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सभी मृतकों के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि बारिश के दौरान बाहर न निकले और वज्रपात को लेकर आपदा विभाग के जारी निर्देशों का अनुपालन करें.
ये भी पढे़ं: Bihar News: नालंदा में एक व्यक्ति को लेकर दो महिलाओं में शुरू हो गई लड़ाई, दोनों ने बताया पति, मामला पहुंचा थाना