औरंगाबाद में नाबालिग पुत्र ने टांगी से काटकर पिता की कर दी हत्या, ओझा गुणी के आरोप से था परेशान
Bihar Crime: औरंगाबाद में पुत्र ने टांगी से पिता की हत्या कर शव को दफना दिया. घटना का पता पिता के छोटे पुत्र ने लगाया और पुलिस को सूचित किया.
![औरंगाबाद में नाबालिग पुत्र ने टांगी से काटकर पिता की कर दी हत्या, ओझा गुणी के आरोप से था परेशान Aurangabad News minor killed his father by cutting him with sickle ann औरंगाबाद में नाबालिग पुत्र ने टांगी से काटकर पिता की कर दी हत्या, ओझा गुणी के आरोप से था परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/eab7a0542befe449653d755c9aedea4a1727596598523624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aurangabad News: औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के देवा बिगहा में बड़ी घटना हुई है. एक नाबालिग पुत्र ने शुक्रवार (27 सितंबर) को अपने ही पिता की टांगी से काटकर हत्या कर दी और शव को दफना दिया. निर्ममतापूर्वक हत्या के पीछे की वजह यही है कि गांव के लोग बराबर आरोपी के पिता को ओझा गुणी कहकर उसे प्रताड़ित करते थे और ऐसा पिता किसी को न मिले ऐसा उलाहना दिया करते थे. अंत में ग्रामीणों के उलाहना से अजीज आकर पुत्र ने पिता की हत्या कर दी और शव को दफना दिया.
इस घटना की जानकारी जब मृतक के छोटे पुत्र को हुई तब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शनिवार (28 सितंबर) की देर रात शव को बरामद किया. मृतक की पहचान 50 वर्षीय लखन रिकियासन के रूप में की गई है. वहीं, इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.
नाबालिग के पिता पर लगा था ओझा गुणी का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही 23 वर्षीय अंकुश कुमार की मौत सर्पदंश से हो गई. अंकुश की मौत के बाद ग्रामीण एवं परिजन ओझा गुणी की बात कहकर इसका आरोप लखन रिकियासन पर लगा दिया और उसके पुत्र को इस बात को लेकर प्रताड़ित करने लगे. ग्रामीणों की बातों से अजीज होकर पुत्र ने टांगी से कई प्रहार कर अपने पिता लखन रिकियासन की निर्मम हत्या कर दी और उसके शव को गांव के चैनिया के जंगल में उसी जगह दफना दिया जहां अंकुश के शव को दफनाया गया था.
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ 2 अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शव को बरामद कर लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Kaimur News: गया से आ रही यात्रियों की बस कैमूर में खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत, 11 घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)