औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार की दोपहर एक लूना बाइक में अचानक आग लग गई. इस पर सवार दो भाई जिंदा जल गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप एनएच-19 की है. मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के करमा बतसपुर गांव निवासी पूर्व सरपंच योगेंद्र मिश्रा और उनके भाई नारायण मिश्रा के रूप में की गई है.
योगेंद्र मिश्रा के भाई नारायण मिश्रा को लकवा का अटैक आया था और उनके उपचार के बाद वो उन्हें लेकर एक्सरसाइज कराने औरंगाबाद आते थे. मंगलवार की दोपहर के बाद एक्सरसाइज कराने के बाद जब नारायण मिश्रा को लेकर योगेंद्र अपनी लूना बाइक पर घर जा रहे थे तो लूना के प्लग से स्पार्क हुआ और उसी से फिर टंकी में आग लग गई. जब तक दोनों भाई संभलते तब तक आग के कारण दोनों सड़क पर गिर पड़े जिससे टंकी फट गई और पूरा पेट्रोल दोनों भाइयों के शरीर पर पड़ गया. देखते ही देखते दोनो भाई आग से जलने लगे.
बचाने के लिए दौड़े आसपास के लोग
इधर, सड़क पर दोनों को जलता देखकर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े. सूचना पाकर राष्ट्रीय राजमार्ग का चिकित्सा वाहन आया. मौके पर पहुंची टीम ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे झुलसे हुए शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज (गया) रेफर कर दिया. इलाज के लिए गया ले जाने के क्रम में दूसरे की भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Madhepura Road Accident: ट्रक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में 2 लोगों की मौत, 6 लोग घायल, रेफर किया गया भागलपुर