Aurangabad News: नक्सलियों ने सांसद सुशील सिंह और पूर्व MLA रणविजय के नाम पर चिपकाया पोस्टर, उड़ाने की दी धमकी
Bihar News: मामला गोह और बंदेया थाना क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में नक्सलियों ने धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.
औरंगाबाद: जिले के गोह और बंदेया थाना क्षेत्र के कई गांव में माओवादियों (Maoists) ने बुधवार को पोस्टर चिपका कर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) और गोह के पूर्व विधायक रणविजय कुमार (Rannvijay Kumar) की हत्या करने की धमकी (Maoist Threat) दी है. पोस्टर गोह थाना क्षेत्र के पेमा और डिहुरी गांव में चिपकाया गया है और बंदेया थाना क्षेत्र के महरी और जैतीया गांव में चिपकाया गया है. पोस्टर की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
'माओवादी का विरोध झेलना पड़ेगा'
चिपकाए गए पोस्टर कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के हवाले से लिखा गया है. इस पोस्टर में लिखा है कि सांसद सुशील कुमार सिंह जब अपने क्षेत्र में नहर नहीं लाएंगे तब तक क्षेत्र में घूमने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आपको प्रतिबंधित करती है यदि आप आदेश नहीं मानेंगे तो माओवादी का विरोध झेलना पड़ेगा. इसके अलावा गोह के पूर्व विधायक रणविजय कुमार को धमकी दी गई है कि पिसाय के सुशील पांडे को जिस तरह से हत्या की गई थी उसी तरह आपको भी भुगतना पड़ेगा. साथ ही गोह जेडीयू कार्यालय और पूर्व विधायक को उड़ाने की भी धमकी दी गई है. इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
पहले भी दी गई है धमकी
बता दें कि इससे पहले भी पूर्व विधायक रणविजय कुमार को नक्सलियों ने कई बार पोस्टर चिपका कर हत्या करने की धमकी दी है. सरकार ने पूर्व विधायक और उनके गांव की सुरक्षा को लेकर बंदेया में थाना भी स्थापित कर दिया है. इसके बावजूद भी नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपका कर धमकी दी जा रही है.
पुलिस के पहुंचने से पहले पोस्टर हटाया
वहीं, इस मामले को लेकर गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने पुष्टि करते हुए कहा कि पेमा गांव और डिहुरी गांव के लोगों द्वारा सूचना मिली थी. स्थल पर जाने से पहले वहां पोस्टर उखाड़ लिए गए थे. वहीं, बंदेया प्रभारी थानाध्यक्ष अरबिंद सिंह ने भी पोस्टर चिपकाने की पुष्टि की है हालांकि घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो पोस्टर नहीं मिला. पोस्टर उखाड़ दिया गया था.