Aurangabad News: लूटकांड में शामिल कोढ़ा गैंग के 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
Bihar Crime: पकड़े गए अपराधियों की पहचान कटिहार के कोढ़ा गांव निवासी मंडल बंजारा, विशाल कुमार और अविनाश कुमार के रूप में की गई. इन्हें पकड़ने के लिए एसपी ने टीम बनाई थी.
औरंगाबादः जिले में तीन बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वे भाग रहे थे इसी क्रम में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को पूरी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि जिले में एक सप्ताह के अंदर औरंगाबाद, दाउदनगर और हसपुरा में बैंक से पैसा निकालकर जा रहे लोगों से अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
इन तीनों घटनाओं के बाद दाउदनगर एएसपी राजेश कुमार, औरंगाबाद एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. बीते शनिवार को दाउदनगर पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालकर जा रही महिला से 49 हजार रुपये अपराधियों द्वारा लूट लिए गए थे. घटना के बाद वाहन जांच अभियान चलाया गया और इसी क्रम में लूट की घटना में शामिल अपराधियों की जानकारी मिली और उन्हें बारुण के सोनब्रिज से पकड़ा गया.
बारूण में किराए पर घर लेकर रहते थे अपराधी
पकड़े गए अपराधियों की पहचान कटिहार के कोढ़ा गांव निवासी मंडल बंजारा, विशाल कुमार और अविनाश कुमार के रूप में की गई. पकड़े गए सभी अभियुक्त अंतरजिला सड़क लूट कांड और बैंक से पैसा निकालकर जा रहे कई लूटकांड में शामिल हैं. ये सभी अपराधी बारुण में किराए पर घर लेकर रहते थे. रोहतास और औरंगाबाद में लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे.
इन पर रोहतास के भी कई थानों में मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दाउदनगर और हसपुरा में लूट की घटना की राशि 92 हजार 500 बरामद की गई है. एक कट्टा, आठ जिंदा कारतूस और चोरी की दो बाइक जब्त की गई है. वहीं, इनका एक साथी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरष्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा, बिहार सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष