औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर स्थित एक होटल से बुधवार को पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें सात युवक और सात युवतियां हैं. हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गया-दाउदनगर रोड के एक होटल में जिस्मफरोशी (Sex Racket) का धंधा चल रहा है. सूचना मिलने के बाद दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि राज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसके बाद होटल में छापेमारी की गई.
पुलिस के पहुंचते ही यहां मौजूद युवक युवतियों और होटल कर्मियों में हड़कंप मच गया. सभी पुलिस की नजर से छुपने के लिए इधर-उधर भागने लगे. होटल में छापेमारी करते हुए पुलिस ने सात युवतियों को हिरासत में लिया है. पकड़ी गई सभी युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं सात युवक भी हिरासत में लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सिर्फ दो लोगों को ही 'पसंद' करते हैं केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, सामने आई ये जानकारी, पढ़ें पूरी खबर
कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी सूचना
इस संबंध में दाउदनगर के एसडीपीओ ऋषि राज ने बताया कि कई दिनों से इस होटल के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही थी कि वहां ऐसी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई. सात युवकों एवं सात युवतियों को पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसडीपीओ ने इस मामले में दाउदनगर में चल रहे सभी होटल संचालकों को यह निर्देश दिया है कि ऐसी गतिविधियों से बचें और किसी भी तरह की कोई संदिग्ध परिस्थिति नजर आए तो इसकी सूचना दें ताकि इन गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ा जा सके.
एसडीपीओ ने बताया कि ऐसे तो समय-समय पर सभी होटलों की जांच की जाती है. लेकिन इधर कुछ दिनों से इस होटल में युवक एवं युवतियों का जमावड़ा लग रहा था. जिस पर नजर रखी जा रही थी और सूचना मिलते ही आज कार्रवाई की गई. पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्यवाही के बाद दाउदनगर शहर में स्थित अन्य होटल संचालकों में हड़कंप व्याप्त है.
यह भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: औरंगाबाद में 11 मौतें, पांच लोगों में शराब पीने की पुष्टि, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या