औरंगाबादः ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच-139 (NH-139) पर ऊब भट्टी के समीप सोमवार की अल सुबह एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से चालक के शव को निकालने के लिए पहुंची टीम को एक अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया. हादसे में रेस्क्यू कर रहे ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर थी जिन्हें पटना के आईजीआईएमएस (Patna IGIMS) में रेफर कर दिया गया.
ट्रैक्टर चालक ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली कंचनपुर गांव का रहने वाला बाबूचंद चौधरी है. वहीं पिकअप वैन के चालक की पहचान भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सोभी टोला गांव निवासी शिवशंकर कुमार के रूप में की गई है. घायल होने वालों में एसआई विजय कुमार सिंह, सिपाही श्याम कुमार पंजियार, बबन कुमार चौधरी, संजय कुमार सिंह और सिपाही सह चालक मंजूर आलम शामिल हैं. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है.
अनियंत्रियत होकर पलट गई थी पिकअप
बताया जाता है कि भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के सोभी टोला गांव निवासी शिवशंकर कुमार पिकअप पर दो भैंस और उसके तीन बच्चे को लेकर औरंगाबाद आ रहा था. चालक जैसे ही ऊब भट्टी के समीप पहुंचा तो उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दबकर उसकी मौत हो गई. एनएच पर हुए हादसे की सूचना मिलने के बाद ओबरा थानाध्यक्ष पीके सैनी पहुंचे.
थानाध्यक्ष ने गस्ती में रही पुलिस टीम को इसका रेस्क्यू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया. पुलिस की टीम पहुंचने के बाद पिकअप वैन से दबे चालक के शव को गांव के ही ट्रैक्टर के चालक के माध्यम से निकाला. शव को उठाकर ट्रैक्टर के डाले पर रखा ही गया था कि उसी वक्त दाऊदनगर की तरफ से आ रही डंपर ने धक्का मार दिया.
यह भी पढ़ें-
चिराग पासवान को चिट्ठी लिखे जाने पर सुशील मोदी ने की PM की तारीफ, कहा- यह बड़प्पन और लगाव का परिचय