Aurangabad News: नहर में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से औरंगाबाद में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
Bihar News: औरंगाबाद के दरियापुर में बाकन नहर में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों बच्चे अपने मां-बाप के इकलौते संतान थे.
Aurangabad News: औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के दरियापुर के बाकन नहर में रविवार की रात डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. मृत बच्चों की पहचान दरियापुर गांव निवासी सुनील साव के 12 वर्षीय और सरवन कुमार केसरी के बेटे के रूप में हुई है. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. बाकन नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
घर से साइकिल से निकले थे दोनों बच्चे
इस संबंध में फेसर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार ने बताया कि रविवार की शाम करीब 5 बजे के करीब दोनों बच्चे घर से खेलने की बात कहकर साइकिल से निकले थे. दोनों साइकिल चलाते चलते गांव से कुछ दूर बाकन नहर की ओर चले गए. जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. सभी उन्हें ढूंढने निकल पड़े. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने यह सूचना दी कि घर से करीब 100 मीटर दूरी पर बाकन नहर के पास दो साइकिल और कपड़े पड़े हुए हैं. जानकारी मिलते ही परिजन वहां दौड़े पड़े. इसके बाद कपड़ों से बच्चों की पहचान हो सकी.
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
बच्चे के डूबने की आशंका देखते हुए स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया. नहर में उनकी खोज की गई. काफी खोजबीन के बाद रात्रि दस बजे दोनों बच्चों के शव को नहर से बरामद किया गया. बताया जाता है कि घर से निकलने के बाद दोनों बच्चे नहाने के लिए नहर में चले गए होंगे. नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई. वहीं, दोनों बच्चे अपने मां-बाप के इकलौते संतान थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छा गया है.
ये भी पढे़ं: Kishanganj Flood: किशनगंज में हजारों की आबादी बाढ़ में फंसी, प्रशासन के खिलाफ पीड़ितों का फूटा गुस्सा