Aurangabad News: वृद्ध की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल तो अब जांच की बात कह रही पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है, जहां दो दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर दो युवक द्वारा वृद्ध की पिटाई की जा रही है.
![Aurangabad News: वृद्ध की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल तो अब जांच की बात कह रही पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला Aurangabad News: Video of old man beating went viral, now police are investigating ann Aurangabad News: वृद्ध की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल तो अब जांच की बात कह रही पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/2d958b4d60e0c0e8b737bb601fbba3291658034328_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
औरंगाबाद: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि दो युवक एक वृद्ध की बुरी तरह से पिटाई करते नजर आ रहे हैं और वहां खड़े लोग तमाशबीन बने हुए है. किसी की हिम्मत नहीं हो रही है कि वृद्ध का बचाव करें. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला वृद्ध के बचाव में आगे आई, लेकिन दोनों युवकों द्वारा उसकी भी पिटाई कर दी गई. इस घटना में एक का हाथ टूटा है और एक के सिर में चोट आई है.
जानकारी मिली है कि यह वीडियो गोह थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है. जहां दो दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर दो युवक द्वारा वृद्ध की पिटाई की जा रही है. वृद्ध की पहचान अवधेश महतो के रूप में की गई है और उनकी पिटाई करने वाले दोनों युवक उसी गांव के व्यास महतो के पुत्र अशोक कुमार एवं अजय कुमार हैं. दोनों वृद्ध के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. हालांकि, यह वायरल वीडियो कब और कहां का है? abp न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मोतिहारी के रियाज और उस्मान PFI के लिए युवाओं को कर रहे थे तैयार, ट्रेनिंग का वीडियो आया, सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस को घटना की नहीं दी गई सूचना
इधर, वायरल वीडियो के संबंध में जब गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद से बात की गई तो उन्होंने एक अजीबोगरीब जवाब दिया. कहा कि गोह औरंगाबाद जिले का एक विचित्र जगह है, जहां मामला थाने लाने से पहले उससे संबंधित वीडियो को वायरल किया जाता है. जिस वक्त घटना होती है उस वक्त इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती है और न ही ग्रामीणों के द्वारा मामले को संभाला जाता है.
मारपीट के बाद दोनों तरफ से दर्ज की गई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि जिस गांव के वायरल वीडियो की बात की जा रही है, वहां पूर्व से ही खिड़की और दरवाजा खोलने को लेकर विवाद चला आ रहा था, लेकिन किसी पक्ष ने इस तरह के किसी भी विवाद की जानकारी न तो अंचल को दी गई थी और न ही थाने को और अचानक लोगों ने इस मामले को लेकर मारपीट कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक का हाथ टूटा है और एक के सिर में चोट आई है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Supaul News: कस्तूरबा बालिका विद्यालय में कोरोना विस्फोट, एक साथ 16 बच्चियां संक्रमित, RTPCR के लिए भेजा गया सैंपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)