औरंगाबादः पंजाब के लुधियाना से सेठ के लॉकर से 19 लाख रुपये लेकर भागे एक युवक को रफीगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वह चोरी के पैसे को लेकर रफीगंज आ रहा था. पकड़े गए शातिर चोर की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के खरांटी टोला निवासी मूंगेश्वर प्रजापति के पुत्र राजेश प्रजापति के रूप में कई गई है. पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने चोरी के 18 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. पकड़े जाने के बाद आरोपी राजेश को रफीगंज थाने की पुलिस ने न्यायालय के सुपुर्द किया. यहां से लुधियाना से आई पुलिस उसे रिमांड पर लेकर चली गई.


बताया जाता है कि आरोपी राजेश लुधियाना के दरेसी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन निवासी अमित खुराना की कंपनी में काम करता था. इसी दौरान राजेश ने अपने मालिक के लॉकर की दूसरी चाबी बनवा ली थी. इसके बाद मौका मिलते ही लॉकर से लगभग 19 लाख रुपये की चोरी कर ली. राजेश द्वारा चोरी की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर सेठ अमित कुमार ने दरेसी थाने में 25 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया था.


यह भी पढ़ें- Cryptocurrency Bitcoin: समस्तीपुर में करोड़ों रुपये लेकर भागने के मामले में बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड का जीजा और बहन गिरफ्तार


रफीगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ आरोपी


दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए लुधियाना से पुलिस रफीगंज थाना पहुंची. लुधियाना पुलिस से पूरे मामले की जानकारी प्राप्त कर रफीगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने इसकी सूचना एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को दी. एसपी से प्राप्त निर्देश के बाद लुधियाना से आई पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रमेश को रफीगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि लुधियाना से पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.



यह भी पढ़ें- Dhanteras 2021: धनतेरस से पहले पढ़ लें काम की खबर, ज्वेलरी और लाइट के लिए जान लें पटना के मशहूर बाजार