Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद में पिकअप वैन ने पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल
Husband and Wife Death in Accident: औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास यह घटना हुई है. पति-पत्नी दोनों शिक्षक थे. दोनों अलग-अलग विद्यालय में पढ़ाते थे.
![Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद में पिकअप वैन ने पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल Aurangabad Road Accident: Pickup van crushed husband and wife in Aurangabad both died ann Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद में पिकअप वैन ने पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/8899aa1f134a265f2805be133f409a8f1660717822127169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास बुधवार की सुबह एक पिकअप वैन ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया. इस हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी अशोक पासवान और उनकी पत्नी बसंती कुमारी के रूप में की गई है. अशोक पासवान ओबरा थाना क्षेत्र के ही मध्य विद्यालय डिहरा लख में शिक्षक थे. वहीं उनकी पत्नी मध्य विद्यालय खरांटी में सहायक शिक्षिका थी.
हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े. पति-पत्नी को इलाज के लिए लोग औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर आए. परिजनों को इसकी सूचना भी दी गई. अस्पताल लाने के बाद चिकित्सक ने शिक्षक अशोक पासवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. शिक्षक अशोक पासवान हर दिन की तरह आज भी अपनी पत्नी के साथ विद्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में शंकरपुर के पास पेट्रोल लेने के लिए जैसे ही उन्होंने बाइक घुमाई वैसे ही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने रौंद दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में जिस RJD MLC पर अपहरण के मामले में कोर्ट से वारंट, नीतीश ने उसे बनाया कानून मंत्री
पिकअप वैन का चालक गिरफ्तार
इधर, हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक ही परिवार में दो लोगों की मौत होने के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों सदर अस्पताल में रोने-बिलखने लगे. स्कूल के शिक्षकों में भी शोक है. शिक्षक अशोक पासवान के दो बेटे और तीन बेटियां हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. बच्चों के सिर से एक साथ माता-पिता का हाथ उठने के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव के लोग और अन्य परिजन ढांढस बंधा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan Update: abp न्यूज की खबर पर मुहर, सर्किट हाउस में रुका था बाहुबली आनंद मोहन, रिपोर्ट में खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)