एक्सप्लोरर
Advertisement
Bihar News: औरंगाबाद के श्रेयस ने बनाया महिला सेफ्टी डिवाइस, छेड़खानी करने वाले को चंद सेकेंड में मिल जाएगा सबक
छात्र की मानें तो यदि डिवाइस डिस्चार्ज भी हो जाएगा तो आपातकाल में उसे मोबाइल से भी चार्ज किया जा सकता है. उसने बताया कि उसका डिवाइस अभी प्रारंभिक अवस्था में है और इस पर बहुत काम करने की जरूरत है.
औरंगाबाद: बिहार ही नहीं देशभर में महिलाओं का सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है. आए दिन लड़कियां छेड़खानी का शिकार होती हैं. कई बार पुलिस भी लड़कियों की सुरक्षा करने में असफल दिखाई देती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार के औरंगाबाद जिले के सत्येंद्र नगर निवासी सूर्यकांत सिन्हा और निभा सिन्हा के बेटे श्रेयस बी चंद्रा ने वीमेन सेफ्टी डिवाइस का आविष्कार किया है. श्रेयस द्वारा निर्मित इस डिवाइस की चर्चा बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित साइंस एग्जीबिशन में सभी लोगों द्वारा की गई.
बटन दबाते ही मनचले को लगेगा झटका
साथ ही डिवाइस कैसे कार्य करती है, इसके बारे में भी लोगों ने जानकारी प्राप्त की. श्रेयस के पिता और माता दोनों ही औरंगाबाद में सरकारी शिक्षक हैं. छात्र ने बताया कि उसके द्वारा निर्मित वीमेन सेफ्टी डिवाइस का बटन दबाने से छेड़खानी करने वाले को बिजली का झटका लगेगा और वह कुछ क्षण के लिए मूर्छित हो जाएगा. इस बात का फायदा उठाते हुए युवतियां या महिलाएं वहां से सुरक्षित निकल जाएंगी. इधर, झटका लगने के बाद मनचले भी सबक सीख जाएंगे.
मोबाइल से भी हो जाएगा चार्ज
छात्र की मानें तो यदि डिवाइस डिस्चार्ज भी हो जाएगा तो आपातकाल में उसे मोबाइल से भी चार्ज किया जा सकता है. उसने बताया कि उसका डिवाइस अभी प्रारंभिक अवस्था में है और इस पर बहुत काम करने की जरूरत है. वहीं, अपने बेटे की सोच को लेकर उसकी शिक्षिका मां ने कहा कि एक तरफ देश में कई नालायक बेटे महिलाओं के प्रति गन्दी सोच रखते हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके बेटे उनको सुरक्षित रखने का डिवाइस बनाया है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इसे विकसित करे ताकि सिर्फ रेप और छेड़खानी के अलावे अपहरण एवं अन्य आपराधिक घटना पर भी लगाम लगाई जा सके.
यह भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion