औरंगाबाद: केस मैनेज करने के नाम पर गोह का थानेदार घूस ले रहा था. इस दौरान ही रंगेहाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. खबर के अनुसार औरंगाबाद के गोह में पदस्थापित थानाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने तीस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी मणिकांत सिंह ने बताया कि गोह थानाध्यक्ष द्वारा देवकुंड के ट्रक ऑनर गिरीश कुमार से जो अपने ट्रक से गिट्टी लाने का काम करते थे, उन्हें बराबर पैसे की मांग को लेकर परेशान किया जाता था. नहीं देने पर उनकी गाड़ी पकड़ ली जाती थी और बेवजह गाली गलौज की जाती थी.थानाध्यक्ष ने ट्रक ऑनर से अपने क्षेत्र में ट्रक चलाने के नाम पर प्रतिमाह 30 हजार रुपये देने की उनसे मांग की थी.
थानाध्यक्ष के व्यवहार से परेशान होकर कुमार ने पटना के निगरानी विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा और अधिकारियों द्वारा बिछाए गए जाल में आज थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की गई.निगरानी विभाग के निर्देश पर जैसे ही गिरीश कुमार थानाध्यक्ष को तीस हजार देने पहुंचे वैसे ही विभाग की टीम ने उन्हें धर दबोचा. इस दौरान थानाध्यक्ष ने निगरानी की टीम के साथ बदसलूकी भी की थी तो टीम के सदस्यों के द्वारा उनकी पिटाई भी की गई और पकड़कर गाड़ी में बैठाया गया.
धावा दल में डीएसपी सुरेंद्र कुमार, अरुणोदय पांडे, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, सत्येंद्र राम, सुशील कुमार और संजय चतुर्वेदी शामिल थे. गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम उन्हें पकड़कर पटना ले गयी.