बिहार के इस युवक ने ऐसी मिसाल कायम की कि सभी जगह हो रही है वाह वाही
पवन साइकिलिंग की अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पिछले वर्ष पेरिस (फ्रांस) भी जा चुके हैं. 2.41 घंटे में 100 किमी साइकिलिंग का पवन का रिकॉर्ड है.
औरंगाबाद: जिले के युवा व्यवसायी पवन सिंह ने 100 दिनों में 11 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर युवा वर्ग के लिए मिसाल कायम की है. जिले के सदर प्रखंड के पोइवा गांव निवासी युवा व्यवसायी पवन सिंह ने लगातार 100 दिनों तक साइकिलिंग कर 11 हजार किलोमीटर का बेहद मुश्किल समझा जानेवाला लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया. उन्होंने अपनी सफर 14 मई से शुरू की थी जो 21अगस्त को खत्म हुई. इस सफर में उन्होंने प्रतिदिन 100 किमी साइकिलिंग कर 11 हजार किमी के मुश्किल लक्ष्य को प्राप्त किया.
इस सफर में पवन हादसे का शिकार हुए, उनकी कॉलर बोन भी टूटी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी सफर जारी रखी. साथ ही उन्होंने अपनी रोमांचक यात्रा के अनुभवों को वीडियो कालिंग के जरिये अपने शुभचिंतकों के साथ साझा किया. इधर, शहर के युवा पवन की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं.
मिली जानकारी अनुसार पवन साइकिलिंग की अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पिछले वर्ष पेरिस (फ्रांस) भी जा चुके हैं. 2.41 घंटे में 100 किमी साइकिलिंग का पवन का रिकॉर्ड है. उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठालब्ध घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के अलमुनि रहे पवन ने जिस साइकिलिंग को वर्षों पूर्व अपना पैशन बना लिया था, आज कोरोना काल में वह पूरी दुनिया के लिए बड़ा बरदान साबित हुआ है.
न्यूयॉर्क जैसे सिटी में लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए साइकिलिंग का ही सहारा लिया है और चमत्कारिक रूप से कोरोना संक्रमण के दर को कम भी कर लिया है. यह भी सर्वविदित है कि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में साइकिलिंग सबसे सशक्त और अमूल्य तरीका है.