जहानाबादः शुक्रवार को काको थाना क्षेत्र के काजीसराय मोड़ के पास एक तेज रफ्तार में जा रहा ऑटो पलट गया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान मनकी मांझी और धोबी मांझी के रूप में हुई है.


तीखा मोड़ होने की वजह चालक का ऑटो से बिगड़ा संतुलन


दोनों मृतक और सभी घायल बैंड पार्टी में काम करते थे. यह सभी घोसी के देहनी गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव हुलासगंज के बिर्रा लौट रहे थे. काको थाना क्षेत्र के काजीसराय मोड़ के समीप तीखा मोड़ होने की वजह से ऑटो पलट गया. तेज रफ्तार की वजह से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चारों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक शख्स की हालात चिंताजनक थी जिसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, तीन शख्स का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.


पोस्टमार्टम करने के लिए दोनों शव को भेजा गया जहानाबाद


घटना की सूचना मिलते ही काको थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. एएसआई अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी लोग बैंड बाजा बजाने का काम करते हैं. वे सभी घोसी के देहुनी गांव में एक शादी समारोह में काम करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें- 


पटना में 19 संक्रमितों की मौत; AIIMS में 6, PMCH में 4, IGIMS में एक और NMCH में 8 की जान गई


बिहारः बेरोजगार युवाओं को 5 हजार भत्ता दें नीतीश कुमार, HAM ने चुनावी घोषणा पत्र में किया था वायदा