कैमूर में खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे 3 लोगों की मौत
Kaimur News: कैमूर के मोहिनिया की घटना है. ऑटो में चालक समेत पांच लोग सवार थे. दो लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है.

Kaimur Road Accident: महाकुंभ से स्नान के बाद लौट रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मंगलवार (11 फरवरी) की अल सुबह मौत हो गई. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर मुठानी के समीप की है. ऑटो में चालक समेत पांच लोग सवार थे. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. खड़े ट्रक में ऑटो की हुई टक्कर से यह घटना हुई है. अल सुबह सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
घायलों को लाया गया अनुमंडल अस्पताल
सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस ने सभी को अनुमंडल अस्पताल लाया जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू हो सका. वहीं कागजी प्रक्रिया के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.
मृतकों की पहचान अंजू सिंह (पति- पप्पू सिंह, डालटेनगंज, झारखंड) और राजकुमार सिंह (पिता- स्वर्गीय शिव रक्षा सिंह, निवासी- न्यू एरिया, टाउन थाना औरंगाबाद) के रूप में की गई है. मृतकों में ऑटो चालक भी शामिल है. उसका नाम पप्पू सिंह बताया जा रहा है. हालांकि वह कहां का रहने वाला है यह खबर लिखे जाने तक पता नहीं चला था. घायलों की पहचान अंजली कुमारी (पिता- राजकुमार सिंह, न्यू एरिया, टाउन थाना, औरंगाबाद) और कंचन सिंह पति राजकुमार सिंह के रूप में की गई है. सड़क हादसे के बाद पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.
हादसे पर मोहनिया थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से पांच लोग लौट रहे थे. सड़क हादसे में महिला सहित तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि ऑटो चालक को नींद आ गई होगी इसके चलते उसने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें- गेट खोल… गेट खोल! कुंभ जाने वाले यात्रियों का नवादा में हंगामा, कंफर्म टिकट वाले भी नहीं चढ़ पाए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
