पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihar Chaudhary) ने गुरुवार को विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन किया. इस मौके पर उनके साथ सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, तेज प्रताप यादव समेत कई नेता मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि कल स्पीकर का चुनाव है. उम्मीद है नतीजे हमारे पक्ष में रहेंगे. आरजेडी सहित पूरे महागठबंधन को धन्यवाद देता हूं कि मुझे स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया.


अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि कोशिश रहेगी कि सदन सुचारू रूप से चले. सत्ता पक्ष एवं विपक्ष सभी को अपनी बात रखने का हमेशा मौका सदन में मिलेगा. हम पर किसी का दबाव नहीं रहेगा. निष्पक्ष होकर काम करेंगे. नियम नियमावली से विधानसभा चलेगा. सभी को अनुशासन में रहना होगा. विपक्षी दल से उम्मीद है कि पूरा सहयोग मिलेगा. 


यह भी पढ़ें- CBI Raid in Bihar: देर रात तक चली CBI की छापेमारी में RJD एमएलसी के यहां से क्या-क्या मिला? खुद सुनील सिंह ने बताया


दरअसल, शुक्रवार को स्पीकर का चुनाव है. अवध बिहारी चौधरी का निर्विरोध चुना जाना तय है. क्योंकि बीजेपी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. बीजेपी के पास संख्या बल नहीं है. बता दें महागठबंधन में आरजेडी के विधायक हैं अवध बिहारी चौधरी. उनको आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीएम का समर्थन प्राप्त है. महागठबंधन के कुल 164 विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं.


2020 में भी स्पीकर पद के लिए लड़ चुके अवध बिहारी चौधरी


अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव के भी बहुत करीबी माने जाते हैं. 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गए. 2020 में भी विधायक बने. उन्होंने 2020 में स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गए थे. राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.


बता दें कि महागठबंधन की सरकार के विश्वास मत के लिए बुलाए गए विधानमंडल दल के विशेष सत्र को एक दिन के लिए विस्तारित कर दिया गया है. अब यह कार्यवाही 26 अगस्त तक चलेगी और उसी दिन जरूरत पड़ी तो नए स्पीकर के पद के लिए मतदान होगा. विजय कुमार सिन्हा के त्यागपत्र देने के बाद विधानसभा के स्पीकर का पद खाली है.


यह भी पढ़ें- सुशील कुमार मोदी बोले- RJD नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले में JDU ने दिए सबूत, कार्रवाई से नीतीश कुमार को दर्द क्यों हो रहा?