Awadh Bihari Chaudhary को प्यार से 'मंत्री जी' कह कर बुलाते हैं लोग, लालू परिवार इन पर करता है पूरा भरोसा
Bihar Assembly Speaker Awadh Bihari Chaudhary: अवध बिहारी चौधरी शुरू से ही सामाजिक कार्य करते थे. उन्होंने छात्र नेता से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.
सीवान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) की सरकार बनने के बाद अवध बिहार चौधरी को स्पीकर बनाया गया है. कहा जाता है कि अवध बिहारी बिहार (Awadh Bihari Chaudhary) के एक ऐसे नेता हैं जिन पर लालू परिवार पूरा भरोसा करता है. यही कारण भी है कि तेजस्वी की सरकार आते-आते इन्हें विधानसभा का अध्यक्ष बना दिया गया. सीवान के जियांय गांव में 17 अगस्त 1949 को अवध बिहारी चौधरी का जन्म हुआ था. शुरू से ही सामाजिक कार्य करने की रुचि रही थी और उन्होंने छात्र नेता से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.
अवध बिहारी चौधरी 1977 में अपने गांव ग्राम पंचायत राज जियांय से मुखिया चुने गए. इसके बाद फिर सीवान सदर सीट से 1985 से लेकर 2005 तक लगातार चार बार विधायक रहे. बड़े-बड़े मंत्रालय भी अवध बिहारी के पास थे. सीवान के डीएवी महाविद्यालय से शिक्षा-दीक्षा लेते हुए विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई की. अवध बिहारी की इलाके में इतनी ज्यादा पकड़ है कि विधायक और मंत्री नहीं रहते हुए भी लोग इन्हें प्यार से मंत्री जी ही कह कर बुलाते हैं.
यह भी पढ़ें- Arrah News: भोजपुर में डबल मर्डर, हाथ-पैर बांधकर पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, पटना से बुलाई गई FSL की टीम
लगातार कई बार रह चुके हैं मंत्री
अवध बिहारी चौधरी लगातार 1990 से आरजेडी की सरकार में मंत्री पद पर काबिज रहे. अवध बिहारी चौधरी को ग्रामीण विकास लोक स्वास्थ्य अभिकरण के साथ-साथ उन्हें अतिरिक्त प्रभार में परिवहन मंत्रालय और फूड एवं सप्लाई मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. 1990 के दशक में बिहार राज्य वित्त निगम के अध्यक्ष पद पर भी काबिज रह चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह थी कि लालू यादव को इन पर इतना भरोसा था कि अवध बिहारी को उस समय आर्थिक निर्णय समिति जिसके सदस्य सिर्फ कैबिनेट मंत्री ही बनाए जाते हैं उस समिति के मनोनीत सदस्य पर भी काबिज रहे.
अवध बिहारी को विरासत में राजनीत नहीं मिली थी. उनके पिता मोतीलाल चौधरी पेशे से किसान थे. माता भागमानो देवी गृहिणी थीं. 1977 के दशक में अवध बिहारी समाजसेवा करना चाहते थे और उन्हें लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. सीवान के लोगों ने लगातार 1985 से 2005 के शुरुआत तक विधायक बनाया. 2005 में सरकार नहीं बनी तो फिर चुनाव हुआ और उसमें अवध बिहारी चुनाव हार गए. 2005 से लगातार तीन बार चुनाव हारे. फिर जनता ने भरोसा करते हुए 2020 में आरजेडी के टिकट पर सीवान सदर सीट से विधायक बना कर विधान सभा में भेजा.
इस पार्टी से बन चुके हैं विधायक
अवध बिहारी चौधरी सबसे पहले 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पार्टी लोक दल से पहली बार विधायक बने. 1990 में जनता दल से विधायक बने. पुनः आरजेडी से 1995 में भी विधायक चुने गए और फिर आरजेडी से ही 2005 तक विधायक रहे. 2005 के फरवरी में सरकार नहीं बनी तो फिर चुनाव हुआ जिसमें अवध बिहारी चुनाव हार गए. 2020 में फिर विधायक बन कर अब विधान सभा अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सृजन घोटाले में ED ने की बड़ी कार्रवाई, पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर और उनके बेटे की जमीन जब्त