(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक्सिस बैंक लूट: पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, 60 हजार रुपये और मोबाइल किया बरामद
हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि लूट के दौरान बैंक के अंदर घुसने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य छह लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के कंचनपुर में बीते दिनों एक्सिस बैंक की शाखा से हुई लूट मामले में पुलिस ने 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने उनके पास से 60 हजार रुपये नकद और मोबाइल बरामद किया है. लुटेरों की पहचान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. हालांकि, घटना में शामिल अन्य छह लुटेरे अब भी फरार हैं.
5 मिनट में 44 लाख की लूट को दिया था अंजाम
मालूम हो कि बीते 28 जनवरी को वैशाली के कंचनपुर में आठ लुटेरों ने एक्सिस बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 44 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. लूट के दौरान जो तस्वीर सामने आई थी उसमें दिख रहा था कि 3 बाइक पर सवार होकर 8 लुटेरे बैंक पहुंचे थे और महज 5 मिनट में 44 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए थे. बैंक लूट की इस बड़ी घटना के बाद वैशाली आईजी ने एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था. अब टीम ने कार्रवाई कर लुटेरों की गिरफ़्तारी शुरू कर दी है.
केवल 60 हजार रुपये बरामद कर पाई पुलिस
इस संबंध में हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि लूट के दौरान बैंक के अंदर घुसने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हैरान करने वाली बात ये है कि गिरफ्त में आए लुटेरों को उसी लिबास और वेशभूषा में गिरफ्तार किया गया, जिसमें उन्होनें लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूटेरे के पास से 60 हजार और लूट का मोबाइल बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
यह भी पढ़ें -
LJP ने तेजस्वी यादव के सुर से मिलाया सुर, नीतीश सरकार के नए आदेश को लेकर दिया ये बयान बिहार: आरा में अपराधियों ने मंदिर जा रहे पूर्व मुखिया को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस