अयोध्या नहीं गए तो क्या हुआ... पटना भी हुआ राममय, राज्यपाल जलाएंगे पहला दीप, और भी बहुत कुछ
Ramlala Pran Pratishtha: पटना के डाकबंगला चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. स्क्रीन पर अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा है.
![अयोध्या नहीं गए तो क्या हुआ... पटना भी हुआ राममय, राज्यपाल जलाएंगे पहला दीप, और भी बहुत कुछ Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Celebration in Patna Bihar 51 Thousand Diyas Will Be Lit ANN अयोध्या नहीं गए तो क्या हुआ... पटना भी हुआ राममय, राज्यपाल जलाएंगे पहला दीप, और भी बहुत कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/4d88ed25dd21651bc602e73a43d728f71705909046216169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: एक तरफ जहां अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार (22 जनवरी) को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई तो वहीं पटना में भी इस अवसर पर खास तैयारी की गई है. अगर अयोध्या नहीं जा पाए हैं तो पटना में भी खास तैयारी की गई है जिसको देख सकते हैं. राम नवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन डाकबंगला चौराहे पर किया गया है.
भजन... कीर्तन... जलाए जाएंगे 51 हजार दीए
पटना के डाकबंगला चौराहे को राम चौक बताया गया है. पूजा पाठ, भजन कीर्तन जारी है. राजधानी में राममय माहौल है. अयोध्या राम मंदिर की झांकी भी यहां है. 51 हजार दीए रखे गए हैं. शाम में 51 हजार दीपों से राम चौक जगमगाएगा. आतिशबाजी होगी. हर तरफ झंडे लगे हुए हैं जिसमें भगवान राम की तस्वीर है. बड़ी से स्क्रीन पर अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा है. सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं.
इस मौके पर यहां राम भक्त भी बहुत उत्साहित दिख रहे हैं. जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. राम मंदिर के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के सदस्य एवं बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राममय माहौल है. 500 वर्ष का इंतजार आज खत्म हो गया. जो लोग अयोध्या नहीं गए वो यहां पर राम मंदिर का दर्शन कर लें. खूबसूरत झांकी बनाई गई है. शाम में 51000 दीए जलाए जाएंगे. एक घंटे की आतिशबाजी होगी. राज्यपाल पहला दीप जलाएंगे.
छुट्टी घोषित नहीं करने पर कसा तंज
वहीं बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी ने विशेष समुदाय को खुश करने के लिए, उनका वोट लेने के लिए बिहार में आज छुट्टी घोषित नहीं की. जबकि कई राज्य सरकारों ने सरकारी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की है. कई राज्यों में आधे दिनों की छुट्टी की गई है. इससे पहले केंद्र सरकार ने भी अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. इसके अलावा कई राज्यों ने 22 जनवरी को ड्राई डे की घोषणा की है. साथ ही मीट की दुकानों को बंद करने का भी आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले तेज प्रताप यादव बोले- 'राम को लाना है तो...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)