पटना: एक तरफ बीजेपी राम मंदिर का श्रेय लेने में आगे है तो वहीं दूसरी ओर पार्टी को घेरने के लिए महागठबंधन सरकार की ओर से रणनीति तैयार कर ली गई है. महागठबंधन की ओर से रोजगार का मुद्दा उठाया जा रहा है. सोमवार (22 जनवरी) को आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बयान देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को भी निशाने पर लिया. बीजेपी पर हमला किया.
एजाज अहमद ने कहा कि दो महीने में दो लाख 17 हजार नव नियुक्त शिक्षकों की बिहार में नियुक्ति हुई है. बिहार सरकार रोजगार दे रही है. युवाओं के इससे मतलब है. मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ. राम मंदिर धर्म आस्था से जुड़ा मुद्दा है उस पर समझौता नहीं किया जा सकता, लेकिन राजनीतिक व्यक्ति को धार्मिक काम इस तरह नहीं करना चाहिए जैसे प्रधानमंत्री राम मंदिर में कर रहे हैं. वह राजनीतिक हित साध रहे हैं.
बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा: आरजेडी
एजाज अहमद ने आगे कहा कि धार्मिक काम धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को करना चाहिए. धर्म आस्था को बीजेपी राजनीतिक हथियार बनाने की कोशिश लोकसभा चुनाव को लेकर कर रही है, लेकिन बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा. युवाओं को रोजगार चाहिए. युवा पीएम मोदी से पूछ रहा है कि 10 साल में 20 करोड़ रोजगार क्यों नहीं मिला? केंद्र सरकार ने युवाओं के हित के लिए कोई काम नहीं किया. राम के नाम पर बीजेपी कब तक सियासत करती रहेगी? राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जो लोग गए या जो देश में माहौल है वह लोगों की अपनी आस्था के कारण है न की बीजेपी के कहने पर लोग कर रहे हैं.
उधर जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा कि अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक तौर पर भुनाने की कोशिश कर रही है. करोड़ों हिंदुओं की आस्था भगवान राम में है, लेकिन यदि बीजेपी सोच रही है कि इसको वोट में तब्दील कर लेगी तो इससे हास्यास्पद और क्या होगा? यह संभव नहीं. वैसे भगवान राम सबके हैं. मोदी सरकार अब सत्ता में नहीं आएगी. रोजगार दे नहीं पाई. 15 लाख हर लोगों के बैंक खाते में नहीं आए. महंगाई चरम पर है.
बीजेपी ने क्या कहा है?
बता दें पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि बिहार सरकार ने राम का अपमान किया है. जनता माफ नहीं करेगी. लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी. नीतीश-तेजस्वी ने विशेष समुदाय को खुश करने के लिए, उनका वोट लेने के लिए बिहार में आज छुट्टी घोषित नहीं की.
यह भी पढ़ें- अयोध्या नहीं गए तो क्या हुआ... पटना भी हुआ राममय, राज्यपाल जलाएंगे पहला दीप, और भी बहुत कुछ