Anand Mohan Update: abp न्यूज की खबर पर मुहर, सर्किट हाउस में रुका था बाहुबली आनंद मोहन, रिपोर्ट में खुलासा
Bihar News: 12 अगस्त के दिन की कई तस्वीर सामने आई थी. उसे देखकर आरजेडी के नेता की ओर से बयान आया कि फोटो पुरानी हो सकती है. अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है.
पटनाः सहरसा जेल में बंद बिहार का बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन पटना में अपने घर गया था और खगड़िया के सर्किट हाउस में भी रुका था. इसको लेकर एबीपी न्यूज पर चली खबर पर मुहर लग गई है. इस मामले में जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. एसपी की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आनंद मोहन वाकई जेल से बाहर घूमता रहा. वह खगड़िया के सरकारी गेस्ट हाउस में भी रुका था. सरकारी गेस्ट हाउस में रुकने के अलावा समस्तीपुर के मुसरीघरारी में भी रुका. एसपी ने अपनी रिपोर्ट में यह सारी बात कही है.
एसपी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि खगड़िया के सर्कटि हाउस में रुकने के बाद अगली सुबह आनंद मोहन खगड़िया के आरजेडी ऑफिस भी गया. 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच की ये सारी घटनाएं हैं. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर आनंद मोहन जेल के बाहर घूमता रहा. रिपोर्ट में यह कहा गया है कि एक न्यूज चैनल पर आनंद मोहन को लेकर प्रसारित खबर को देखने के बाद जांच के निर्देश के बाद यह सब सामने आया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: बिहार में किसके पास कौन सा विभाग? तेज प्रताप को मिला यह मंत्रालय, यहां देखें पूरी लिस्ट
खगड़िया सर्किट हाउस पहुंची थी एबीपी न्यूज की टीम
आनंद मोहन की पटना में घूमने वाली तस्वीर देखने के बाद मीडिया में खबरें चलने लगीं. इसके बाद सूत्रों के हवाले से पता चला कि वो खगड़िया सर्किट हाउस में रुका था. एबीपी न्यूज की टीम खगड़िया सर्किट हाउस पहुंची थी. यहां के कई लोगों से बात की थी लेकिन किसी ने स्वीकार नहीं किया कि आनंद मोहन यहां रुका था लेकिन रजिस्टर में आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के नाम से कमरा बुक था. चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं.
सर्किट हाउस के केयरटेकर अशोक कुमार ने कहा था कि 12 अगस्त की रात में 11:55 मिनट पर चेतन आनंद यहां आए थे. आनंद मोहन उस दिन नहीं आए थे. तीन कमरा बुक था. एक कमरे में चेतन आनंद खुद सोए थे. एक कमरे में उनके दो कार्यकर्ता सोए थे. एक कमरे में उनका बॉडीगार्ड सोया आया था. अशोक कुमार ने कहा कि चेतन आनंद के साथ एक पुलिस स्कॉट था जिसमें पांच पुलिसकर्मी थे. पांचों पुलिसकर्मी सर्किट हाउस में पीछे एनेक्सी में सोए थे. चेतन आनंद 13 तारीख की सुबह 10 बजे यहां से चले गए थे.
इसके बाद आनंद मोहन की सर्किट हाउस में ठहरने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ गई जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वो सर्किट हाउस में रुका था. इसको लेकर जांच की गई. डीएम ने भी पुष्टि कर दी थी. अब एसपी की रिपोर्ट में कई चीजों का खुलासा हुआ है. बता दें कि इस मामले में छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है.