पटनाः एलोपैथिक साइंस को लेकर दिए गए बयान के बाद बाबा रामदेव बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं. उनकी ओर से बयान आने के बाद लगातार आईएमए कार्रवाई करने की मांग की कर रहा है. इधर, इसी मामले में पटना के पत्रकार नगर थाने में भी कार्रवाई करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आवेदिन दिया है जिसे थाने ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.


बिहार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, आईपीसी की धारा 860, 124 ,153 ,186, 188, 269 ,270, 336, 420, 499, 500, 5005 और 511 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज करने के लिए पत्रकार नगर थाने में आवेदन दिया है.


बता दें कि आईएमए ने वीडियो के आधार पर कहा था कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी ‘मूर्खतापूर्ण विज्ञान’ है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर आदि अन्य दवाएं कोरोना के इलाज में असफल रही हैं. 


इधर, इस बयान के बाद ही आईएमए कार्रवाई की मांग कर रहा है. पहले भी कई जगहों पर मामला दर्ज किया गया है. आईएमए ने यह भी आरोप लगाया था कि रामदेव स्थिति का फायदा उठाने और व्यापक पैमाने पर लोगों के बीच डर तथा आक्रोश पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. आईएमए ने कहा था कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि वह अपनी दवाएं बेच सकें. हालांकि विवादों में फंसता देख रामदेव बाबा ने अपना पक्ष भी रखा था.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर फायरिंग, हथियार समेत लाखों के सामान के साथ 6 गिरफ्तार


बिहारः दो हत्याओं से दहला हाजीपुर, सड़क के किनारे और रेलवे ट्रैक से शव मिलने के बाद मचा हड़कंप