Baba Siddique Shot Dead: 'शिवसेना-बीजेपी के राज में...', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शाहनवाज हुसैन ने जताया दुख
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मुंबई में बहुत बड़ा नाम था. मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है.
Baba Siddique Shot Dead: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बहुत दुखद है. वो एक वरिष्ठ नेता थे और एनडीए में थे. बांद्रा इलाके में उनका बहुत बड़ा नाम था. वे बिहार के रहने वाले थे.
आगे उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में उन्होंने बहुत बड़ा नाम किया था. दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है, एक फरार है. शिवसेना-बीजेपी के राज में कोई भी हत्या करके बच नहीं सकता है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
घात लगाए बदमाशों ने किया हमला
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, उनके कार्यालय के बाहर कम से कम दो-तीन लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला किया. जैसे ही वह कार्यालय पर पहुंचे हमलावर दौड़ते हुए आए और व्यवसायी-सह-राजनेता सिद्दीकी पर अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चलाईं. उन्हें दो-तीन गोलियां लगीं, जिनमें से एक सीने में लगी. पास में खड़े एक सहयोगी को भी पैर में गोली लगी. सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
#WATCH दिल्ली: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "बाबा सिद्दीकी की हत्या बहुत दुखद है... वो एक वरिष्ठ नेता था, NDA में थे। बांद्रा इलाके में उनका बहुत बड़ा नाम था। वो बिहार के रहने वाले थे। मुंबई में उन्होंने बहुत बड़ा नाम किया… pic.twitter.com/wOLH57z4kx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
विपक्ष ने उठाए सवाल
इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विपक्ष ने चौंका देने वाली इस घटना के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किए. राज्य में संभवत: अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. बाबा सिद्दीकी ने विधानसभा में तीन बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था. मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता सिद्दीकी को कई बॉलीवुड सितारों के करीबी के रूप में भी जाना जाता था. सिद्दीकी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Samrat Choudhary: 'दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना', क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है सम्राट चौधरी की नजर?