बिहार में जल्द बढ़ेगी जिलों की संख्या, अब 38 की जगह हो सकते हैं 40, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए संकेत
समाज सुधार अभियान के बाद नीतीश कुमार अपने मित्रों, कार्यकर्ताओं से मिलने के कार्यक्रम में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ पहुंचे थे.

पटनाः बहुत जल्द बिहार में जिलों की संख्या बढ़ने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसके संकेत दे दिए हैं. रविवार को वो बाढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ को जिला बनाए जाने की मांग यहां के लोग करते रहे हैं. इन सब चीज के बारे में फैसला लेंगे तो बाढ़ को कैसे छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि जब वो सांसद-विधायक थे तो यहां (बाढ़) हमेशा आते थे और लोगों से मिलते थे. इस मौके पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह कह दिया कि घबराना नहीं है बाढ़ जिला बनेगा.
बता दें कि बाढ़ के अलावा बगहा की दावेदारी भी प्रबल है. इसे भी पुलिस जिले का दर्जा पहले से ही मिला हुआ है. इन दोनों को जिला बनाया जाता है तो बिहार में 38 की जगह 40 जिले हो जाएंगे. दरअसल, समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के बाद नीतीश कुमार अपने मित्रों, कार्यकर्ताओं से मिलने के कार्यक्रम में जुट गए हैं. सीएम का यह कार्यक्रम 12 मार्च से 14 मार्च तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: बंगाल की CM ममता बनर्जी को 'बिहारी बाबू' पर 'भरोसा', आसनसोल से बनाया TMC का उम्मीदवार
बाढ़ से मेरा पुराना नाता: नीतीश कुमार
रविवार को यात्रा के क्रम में सीएम ने कहा कि बाढ़ से तो मेरा पुराना लगाव रहा है. 1989 से वे लगातार घूमते रहे हैं. अब चुनाव के बाद जिला बनाने पर काम होगा. नीतीश कुमार ने पुराने बाढ़ संसदीय क्षेत्र की यात्रा के दूसरे दिन बेलछी, बाढ़ और अथमलगोला के इलाकों का भ्रमण किया और अपने पुराने साथियों से मुलाकात की.
बिहार में अभी 38 जिले
आपको बता दें कि बिहार में अभी कुल 38 जिले हैं, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, छपरा, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली और पश्चिम चंपारण.
यह भी पढ़ें- बिहार में टूट के कगार पर NDA! मुकेश सहनी ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा तो एमएलसी चुनाव में JDU को 'फुल सपोर्ट'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

