बगहा: पश्चिमी चंपारण के जिले के बगहा में शुक्रवार (18 अगस्त) की सुबह गंडक नदी में एक नाव डूब गई. यह हादसा बगहा के राम धाम मंदिर घाट (गोड़ियापटी घाट) के समीप हुआ है. नाव पर 10 लोग सवार थे. सभी को बचा लिया गया है. किसी के लापता की खबर नहीं है. सुबह-सुबह गांव के लोग दूध लाने और खेती करने के लिए दियारा क्षेत्र में छोटी नाव से जा रहे थे. इसी दौरान की ये घटना है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
दरअसल बारिश के चलते गंडक में पानी का बहाव काफी है. जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. इस बीच तेज धार में नाव पलट गई. हादसे के बाद नाव पर सवार लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने में लग गए. हालांकि राजू अंसारी नाम के युवक ने सबको सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस पर लोग उसकी सराहना भी करते दिखे. घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची. पुलिस ने नाव पर सवार लोगों से जानकारी ली.
नाव के परिचालन पर लगाई गई गई थी रोक
बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से नदी में अधिक पानी होने के कारण नाव के परिचालन पर रोक लगाई गई थी लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. शुक्रवार की सुबह नाव पारस नगर के बगीचा टोला से दियारा जा रही थी. गंडक नदी में कुछ दूर जाते ही तेज धार के चलते पलट गई. शुक्र रहा कि किसी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई. बगहा थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि लोगों से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन के लापता की सूचना नहीं है. सभी सही सलामत हैं.
इस मामले में स्थानीय निवासी टेनी मलाहा ने बताया कि बीच धार में नाव के आ जाने से नाव पलट गई. नाव पर 10 लोग थे. सब लोग बच गए हैं. बता दें कि इस क्षेत्र के लोग नाव से रोज के कार्यों के लिए अक्सर नाव से दियारा क्षेत्र में आते-जाते हैं. आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं. बारिश के समय में खास कर ऐसा देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: बिहार के अररिया में सुबह-सुबह पत्रकार की हत्या, दरवाजा खटखटाया और निकलते ही मार दी गोली