पटना: बगहा हिंसा (Bagaha Violence) में अब तक 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है. दो पुलिसकर्मी, समेत 12 लोग घायल हुए हैं. 24 तारीख के शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद है. सोमवार को रतनमाला इलाके में महावीरी जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद से फिलहाल शांति है. चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. गली-गली में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है, जिसमें खुद डीआईडी जयंत कांत हैं और डीएम दिनेश राय भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
'दुकानों में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ करने लगे'
रतनमाला इलाके में जहां पर घटना हुई वहां एबीपी न्यूज की टीम पहुंची. तोड़फोड़ और पत्थरबाजी हुई है. अगजनी भी की गई थी. सड़क पर ईंट पत्थर हैं, दुकानें जली हुई हैं, जिन लोगों की दुकानों में तोड़फोड़, अगजनी की गई उन लोगों (विशेष समुदाय) ने आरोप लगाते हुए कहा कि महावीरी जुलूस में जो लोग शामिल थे, उन्हीं लोगों ने जुलूस के दौरान हम लोगों के साथ गाली गलौज शुरू की, हमारी दुकानों में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ करने लगे. हम लोगों ने कुछ नहीं किया. हम लोग सड़क किनारे खड़े होकर जुलूस देख रहे थे.
पुलिस वालों को भी चोट लगी है
डीआईजी जयंत कांत ने कहा कि महावीरी जुलूस सोमवार को निकल रहा था. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव किया. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. हालत काबू में हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. शांति है. गिरफ्तारियां हो रही हैं. छापेमारी जारी है. दोनों पक्ष की तरफ से 1-1 एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस वालों को भी चोट लगी है. पुलिस ने भी अपनी ओर से एक एफआईआर दर्ज की है. 24 तारीख तक इंटरनेट सेवा बंद है.
महावीरी जुलूस के दौरान हुई थी हिंसक झड़प
डीएम दिनेश राय ने कहा कि महावीरी जुलूस के निकलने के पहले से जमकर दुष्प्रचार किया जा रहा था. लोग एक दूसरे को गुमराह कर रहे थे. तरह तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही थी. इस कारण घटना घटी. उपद्रवियों के चेहरे चिन्हित किए जा रहे हैं. पुलिस जांच में जुट गई है. गिरफ्तारियां हो रही हैं. शांति है. हर साल यहां महावीरी जुलूस निकलता था. पहले हिंसक झड़प कभी नहीं हुई. बता दें सोमवार को महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों तरफ से पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की गई. दो पुलिसकर्मी, समेत 12 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिस पहुंची और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. हालत काबू में किया गया.
ये भी पढ़ें: Watch: बेतिया में लाठी-डंडे से लोगों ने सरेआम की महिला की पिटाई, किराएदारों से गई थी पैसा मांगने, वीडियो वायरल