Watch: 'जय बागेश्वर धाम बोलो...', पटना में चढ़ने लगा बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का रंग, नौबतपुर में निकाली गई कलश यात्रा
Patna Naubatpur Kalash Yatra: नौबतपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव से कलश में गंगाजल भरकर महिलाएं कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं. कलश यात्रा के दौरान पूरा इलाका भक्ति में में डूबा हुआ दिखा.
पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा का 13 मई से आयोजन होना है. आज शुक्रवार (12 मई) की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. नौबतपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव से कलश में गंगाजल भरकर महिला श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नाचते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं. जय बागेश्वर धाम बोलो... आदि गानों पर झूमते हुए महिला श्रद्धालुओं का अलग रंग दिख रहा था.
कलश यात्रा के दौरान पूरे इलाके के लोग भक्ति में डूबे दिखे. सबके चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही थी. जय श्री राम और बाबा बागेश्वर धाम का नारा लगाते हुए महिलाएं नाचते-झूमते जा रही थीं. एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि जिस तरह से बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा देश में हिंदू राष्ट्र के लिए कार्य किए जा रहे हैं इससे युवाओं को काफी प्रेरणा मिल रही है. उनके आगमन से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जा रही है.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोग उत्साहित
एक महिला कुमारी डॉली सिंह ने कहा कि नौबतपुर प्रखंड में बाबा का आगमन होने जा रहा है जिससे हम लोग काफी खुश हैं. उन्हीं के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली जा रही है. बाबा को बिहार में रोकने के लिए काफी लोगों ने ताकत लगाई लेकिन बाबा का आगमन होने जा रहा है जिससे नौबतपुर प्रखंड के तमाम लोग काफी खुश हैं. उनके कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं.
गौरतलब हो कि 13 मई (शनिवार) से नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में श्री हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है जो 17 मई तक चलेगा. 15 मई को बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी दोपहर 12 बजे से लगेगा. इसमें लोगों की पर्ची भी निकाली जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त
हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. लगातार ध्यान रखा जा रहा है कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. दानापुर एसडीएम और फुलवारी शरीफ एएसपी की लगातार नजर है. आयोजक की ओर से भी पूरी तैयारी की जा रही है कि किसी को समस्या न हो.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के भाई को लेकर पप्पू यादव का बड़ा बयान, पूछा- बाबा क्यों नहीं बनाते हैं पर्चा?