Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अक्षरा सिंह को ऐसा क्या कहा? दंग रह गईं भोजपुरी अभिनेत्री, जानें
Akshara Singh and Bageshwar Dham Sarkar: अक्षरा सिंह ने होटल में जाकर बाबा से मुलाकात की थी. अक्षरा सिंह ने कहा कि उन्होंने पर्ची नहीं निकलवाई थी. सिर्फ उनसे मुलाकात करने गई थीं.
पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा (Hanumant Katha) कहकर गए हैं. लगातार उनका कथा अलग-अलग राज्यों में हो रहा है लेकिन जिस तरह बिहार के भक्तों ने प्यार दिया वो शायद ही बाबा को कहीं मिला होगा. बाबा जिस होटल में ठहरे थे वहां वीवीआईपी और मंत्रियों के मिलने का सिलसिला जारी था. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) भी मिलने के लिए पहुंची थीं. उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो धीरेंद्र शास्त्री को गाना सुना रही थीं. अब उस मुलाकात में क्या कुछ बातचीत हुई थी अक्षरा सिंह ने यह भी बता दिया है.
एक कार्यक्रम में पहुंचीं अक्षरा सिंह ने बाबा बागेश्वर से मुलाकात के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने पर्ची नहीं निकलवाई थी. वो सिर्फ उनसे मुलाकात करने गई थीं. प्रणाम किया था. बाबा ने आशीर्वाद दिया था. अक्षरा ने कहा कि आशीर्वाद स्वरूप बाबा ने कहा कि एक गाना सुना दो. यह सुनकर वह थोड़ी देर के लिए दंग रह गईं. बाबा बागेश्वर को लेकर कहा कि जिसे सुनने के लिए लाखों में भीड़ जुटती है वो मुझसे कह रहे हैं कि दो लाइन गाना सुनाओ, तो मैंने भजन सुनाया.
'ताली बजाकर आशीर्वाद दिया'
अक्षरा सिंह ने कहा- "भजन सुनाने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ताली बजाकर आशीर्वाद दिया. मैं वही लेकर वहां से निकली. बहुत ही पॉजिटिव फीलिंग हुई. बागेश्वर धाम की जय हो." भोजपुरी अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि बिहार और यूपी के हर घर में बच्चे-बच्चे के मन में आस्था है. आस्था की कहीं से कोई कमी नहीं है. अक्षरा सिंह ने कहा कि पटना जाकर उन्होंने खुद देखा है कि बाबा को सुनने के लिए कितने लोग जुटते थे. कितनी भीड़ थी इसका प्रमाण है.