Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार के फुल सपोर्ट में BJP, मंत्री अश्विनी चौबे बोले- जो रोकेगा उसके झड़ जाएंगे 32 दांत
Ashwini Kumar Choubey Support Bageshwar Sarkar: केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे गुरुवार को भागलपुर पहुंचे थे. यहीं उन्होंने मीडिया को बयान दिया है.
![Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार के फुल सपोर्ट में BJP, मंत्री अश्विनी चौबे बोले- जो रोकेगा उसके झड़ जाएंगे 32 दांत Bageshwar Dham: Ashwini Kumar Choubey Said 32 Teeth Will Fall Who Protest for Dhirendra Krishna Shastri ann Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार के फुल सपोर्ट में BJP, मंत्री अश्विनी चौबे बोले- जो रोकेगा उसके झड़ जाएंगे 32 दांत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/4824502c80ec16f4c9f408a2adb517a91683194037373169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुर: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के फुल सपोर्ट में बीजेपी आ गई है. विरोध करने वालों को करारा जवाब देते हुए अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार (4 मई) को भागलपुर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बाल्यकाल से जिसने देश की दिशा और दशा को बदलने का संकल्प लिया, ऐसे संकल्पित व्यक्ति के सामने कोई टिक पाएगा? आंधी की तरह उड़ जाएगा. जो कहते हैं उन्हें आने नहीं देने का तो उनके 32 दांत झड़ जाएंगे.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि शिक्षा मंत्री मूर्ख हैं. उन्हें शिक्षा से लेना देना नहीं है. धीरेंद्र शास्त्री का सफल कार्यक्रम होगा. मैं स्वयं वहां रहूंगा. देखते हैं किसकी मजाल है जो उन्हें रोक देगा. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर हमला करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि रामचरितमानस को गाली देने वाला मिट्टी में मिल जाएगा.
बाबा के बिहार आने से पहले ही बवाल जारी
बता दें कि 13 से लेकर 17 मई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में कथा होनी है. तैयारी शुरू हो चुकी है. आयोजक की ओर से इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है कि क्या क्या सुविधाएं रहेंगी. 12 मई को ही बागेश्वर सरकार पटना आ जाएंगे. यह अभी तक तय है. वहीं दूसरी ओर बिहार में बाबा के आगमन से पहले ही सियासी गलियारे में बवाल मच गया है. मंत्री तेज प्रताप यादव डीएसएस सेना तैयार कर रहे हैं तो उधर करणी और सवर्ण सेना भी लड़ने के लिए तैयार है.
जेडीयू के सांसद अजय मंडल ने भी बाबा का ही साथ दिया है. अजय मंडल ने कहा है कि कोई किसी को कहीं आने या जाने से नहीं रोक सकता है. भारत धर्मनिरपेक्ष देश है. जेडीयू सांसद अजय मंडल (JDU MP Ajay Mandal) ने कहा कि अगर उन्हें आमंत्रण आता है तो वह जरूर जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Sarkar: RJD ने किया विरोध तो JDU ने किया बाबा का स्वागत, बिना नाम लिए तेज प्रताप को समझा दिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)