पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम है. हनुमंत कथा हो रही है. कथा के तीसरे दिन 15 मई को दिव्य दरबार लगना था लेकिन भीड़ को देखते हुए इसे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कैंसिल कर दिया. कई भक्त पर्चा निकलवाने के लिए ही पहुंचे थे. रद्द होने से भक्तों में मायूसी है. इस बीच बागेश्वर बाबा पटना के जिस होटल में ठहरे हैं वहां का एक वीडियो सामने आया है जो रविवार की रात करीब दो बजे का बताया जा रहा है. बाबा ट्रे में पर्चा लेकर बैठे हैं और लोगों को दे रहे हैं.


वीडियो को लेकर हो रही है दो तरह की बातें


बताया जाता है कि होटल में बाबा से मिलने के लिए कई वीवीआईपी, कुछ मंत्री और बिजनेसमैन पहुंचे थे. रात में उनके लिए दरबार लगा. ट्रे से पर्चा लेकर बाबा सबको बांट रहे हैं. इस पर्चा को लेकर दो तरह की बातें हो रही हैं. एक तरफ कहा जा रहा है कि वीवीआईपी के लिए बाबा ने पर्चा निकाला है तो वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि इस बंद लिफाफे में बाबा ने सबको भभूत दिया है. 



होटल के बाहर रात से लेकर सुबह तक लगी रही भीड़


पटना के जिस होटल में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ठहरे हैं वहां रविवार (14 मई) की रात से लेकर सोमवार (15 मई) की सुबह तक कई लोगों की भीड़ लगी रही. वो चाहते थे कि वे बाबा से मिल लें. सोमवार की सुबह होटल में साधु-संत भी घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एंट्री नहीं दी गई. जबरदस्ती अंदर जाने की कोशिश की ताकि बाबा बागेश्वर से मुलाकात हो जाए. इस दौरान साधु-संतों की बाबा बागेश्वर के समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की भी हो गई.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: बाबा को अनहोनी की आशंका, कैंसिल हो सकता है कल दिव्य दरबार, धीरेंद्र शास्त्री बोले- मैं...