पटना: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह 8 बजे पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट से वे सीधे पटना के एक बड़े होटल में गए जहां उनके ठहरने की व्यवस्था है. उनके साथ बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी भी पहुंचे हैं. वे बाबा का सारथी बनकर उनकी कार को खूद ड्राइव करते हुए 8:30 बजे होटल पहुंचे. बाबा अपराह्न 3:00 बजे होटल से निकलकर सीधे नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ प्रांगण के प्रवचन स्थल पर पहुंचेंगे.


इसकी जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम आयोजन समिति के संरक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि बाबा होटल में ही विश्राम करेंगे और भोजन करने के बाद वह 3 बजे हनुमत कथा के प्रवचन के लिए रवाना होंगे जो शाम 7:00 बजे तक चलेगा. उसके बाद बाबा फिर होटल आ जाएंगे.


बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बहुत बड़े भक्त हैं होटल मालिक


अरविंद ठाकुर ने कहा कि कहा कि होटल के मालिक बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बहुत बड़े भक्त हैं, और उन्होंने आग्रह किया कि हमारे होटल में बाबा ठहरें. वैसे उन्हें ठहरने का इंतजाम पटना के आयोजक के घर पर था लेकिन होटल मालिक के आग्रह पर होटल में उनका ठहराव हुआ है. धीरेंद्र शास्त्री 17 मई तक पटना में रहेंगे. होटल मालिक ने बाबा एवं उनके समर्थकों के लिए पूरी तरह निशुल्क सेवा देने का आग्रह किया है. एक भी पैसा होटल मालिक बाबा और उसके समर्थक से नहीं ले रहे हैं.


बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ लगभग 40 लोग भी हैं जो सभी इसी होटल में ठहरे हुए हैं. उनके साथ उनका रसोईया भी साथ में आया है. बाबा होटल के कारीगर का बना हुआ खाना नहीं खाएंगे. बाबा के लिए उनका रसोईया खुद होटल में ही अलग खाना बनाएगा. सिर्फ कच्चा मटेरियल आयोजन समिति उपलब्ध कराएगी. बाबा के वस्त्र की तैयारी भी उनके ही लोग होटल में करेंगे.


इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham: भारत एक हिंदू राष्ट्र है... ये घोषित होकर रहेगा, धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर क्या बोल गए जेडीयू प्रवक्ता?