(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: 'डीएसएस का मतलब धीरेंद्र शास्त्री सेना...' बागेश्वर धाम को सुनने पहुंचे युवाओं ने कहा- तेज प्रताप...
Dhirendra Shastri News: धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए नौबतपुर में लोगों की भीड़ जुटने लगी है. यहां पहुंचे कुछ साधुओं ने आरोप लगाया कि उन्हें मंच पर जगह नहीं दी गई.
पटना: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है. बागेश्वर धाम 13 मई से 17 मई तक बिहार प्रवास पर हैं. यहां नौबतपुर में उनका कार्यक्रम है. बागेश्वर धाम से मिलने आने वालों में कुछ साधु भी पहुंचे हैं. इसमें बड़ी संख्या में युवा भी पहुंचे हैं. इस बीच एक व्यक्ति ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप पर भी तंज कसा है. उसने नाम लिए बिना तेज प्रताप को कहा कि वे नौंवी फेल हैं. युवाओं ने कहा कि संत का विरोध नहीं करना चाहिए. इससे उनकी मानसिकता दिखती है. तेज प्रताप पर तंज कसते हुए कहा कि डीएसएस का मतलब धीरेंद्र शास्त्री सेना होता है.
बता दें कि तेज प्रताप ने बागेश्वर धाम के आने से पहले उनका विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि वे यहां हिंदू-मुस्लिम करने के लिए आ रहे हैं. ऐसा करने की अनुमति किसी को नहीं है ऐसे में उन्हें एयरपोर्ट पर रोकने की कोशिश की जाएगी.
बता दें कि बागेश्वर धाम की यात्रा को लेकर बिहार के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ चुकी है. बागेश्वर धाम के समर्थन के आये केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में सनातन का प्रचार करने के लिए किससे अनुमति लेने की जरूरत है. उन्होंने पूछ डाला है कि क्या इसके लिए पाकिस्तान से अनुमित लेनी होगी. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि व्यक्ति किसी भी धर्म में आस्था रखकर अपने कार्य कर सकता है.
यह देश न हिंदू राष्ट्र है और न इस्लामिक राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि हम गंगा-जमुनी तहजीब के बारे में जानते हैं. सर्व धर्म एकता के भाव अपने दिल में रखते हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने पूरे विश्व में धर्म निरपेक्षता का संदेश दिया है. इसके बाद कौन क्या बोलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
बागेश्वर धाम के हनुमंत कथा सुनने के लिए पहुंचे एक साधु ने आरोप लगाया कि पैसे वालों को मंच पर बिठाया जा रहा है, लेकिन हमें मौका नहीं मिल रहा, जबकि कहा गया था कि मंच पर बिहार के कुछ संत भी रहेंगे.
इस बीच एक व्यक्ति ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप पर भी तंज कसा है. उसने नाम लिए बिना तेज प्रताप को कहा कि वे नौंवी फेल हैं. युवाओं ने कहा कि संत का विरोध नहीं करना चाहिए. इससे उनकी मानसिकता दिखती है. तेज प्रताप पर तंज कसते हुए कहा कि डीएसएस का मतलब धीरेंद्र शास्त्री सेना होता है.
इसे भी पढ़ें: Nawada Murder: लव स्टोरी का दर्दनाक अंत! पहले प्रेमिका को मार डाला, फिर FB लाइव आकर उसी पिस्टल से ले ली अपनी जान