Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री पर क्या बोल गए RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह? समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह ने कह दी बड़ी बात
Bageshwar Dham News: पटना में 13 मई से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होने जा रहा है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने निशाना साधा है.
![Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री पर क्या बोल गए RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह? समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह ने कह दी बड़ी बात Bageshwar Dham Jagdanand Singh Controversial statement on Dhirendra Shastri RJD President said such people should be in jail Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री पर क्या बोल गए RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह? समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह ने कह दी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/4101840235139567550c577d697412c21682745128949340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 13 मई को पटना आ रहे हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन को लेकर तेज प्रताप की बयानबाजी के बाद अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बयान दिया है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन पर बात करते हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दे दिया है. जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को उन्मादी करार दे दिया है. उन्होंने यहां तक कह डाला कि ऐसे व्यक्ति को जेल में होना चाहिए.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने को लेकर विवादि बयान देते हुए कहा कि जिसका मन होता है वही बाबा बन जाता है. ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए. जेल में नहीं हैं यही अफसोस की बात है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग उन्माद फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग संत कैसे हो सकते हैं ये उन्मादी हो सकते हैं और उन्मादी संत हो जाएं ऐसा भारत में नहीं होता है.
वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं कोई उन्माद नहीं फैला रहा हूं और अपने धर्म का प्रचार कर रहा हूं. मैं सनातन का प्रचार कर रहा हूं. बता दें कि देश में धीरेंद्र शास्त्री को सुनने वालों की संख्या में लाखों में है. पटना में आयोजित कार्यक्रम में भी लाखों लोगों के जुटने की संभावना है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में कहा ''उनके समर्थन में लोग आयेंगे और उनके समर्थन में हमारे जैसे लोग भी रहेंगे. ''
धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने पर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू- मुस्लिम को लड़वाने के लिए आ रहे हैं, तो मैं उनका विरोध करूंगा. एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा. भाईचारे का संदेश देंगे तो बिहार में उनकी एंट्री हो सकती है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कार्यक्रम के बारे में भोजपुरी में दी जानकारी
बागेश्वर धाम के सरकार का कार्यक्रम 13 मई से 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में होगा. हाल ही में हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह कर उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी थी. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में जनता को संदेश देते हुए भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा- "का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, जुग जुग जिया... अमर होई जाईं... गोर लागीं." धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बड़ा आनंद आएगा. हम बिहार आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की तरह क्या फिर जेल जा सकते हैं आनंद मोहन? कोर्ट और कानून का हर एंगल जानिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)