पटना: बागेश्वर सरकार का 13 मई से पटना के नौबतपुर में कार्यक्रम होना है. अगर आप भी जाने वाले हैं दरबार में तो कुछ जरूर बातें जान लीजिए. लंगर के साथ पार्किंग और बाकी सुविधाएं तो रहेंगी ही साथ ही दरबार में भी अलग तरीके की व्यवस्था की गई है. आम लोगों से लेकर खास तक के लिए व्यवस्था है. बाबा के कार्यक्रम में तीन दिन शेष हैं. तैयारियां अंतिम चरण में हैं. भक्तों के लिए पूरा पंडाल वाटरप्रूफ होगा और आधुनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है.


बाबा बागेश्वर के लिए 80X75 फीट के थ्री लेयर का मंच बन रहा है. मंच के बाद कुछ जगहों पर डी एरिया का निर्माण किया जा रहा है. इस डी एरिया में मीडिया के लोगों और वीआईपी या वीवीआईपी लोग रहेंगे. बाबा बागेश्वर धाम समिति पटना के संरक्षक एवं होमगार्ड के पूर्व आईजी अरविंद ठाकुर ने कहा कि प्रवचन शाम चार बजे से सात बजे तक होगा. बाबा सबसे पहले तरेत पाली मंदिर में स्थापित भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमा का दर्शन करेंगे. इसके बाद मंच पर पहुंचेंगे.


मंच के पहले बनाया गया ग्रीन रूम


अरविंद ठाकुर ने आगे बताया कि बाबा के लिए मंच के पहले एक ग्रीन रूम बनाया गया है. सबसे पहले बाबा ग्रीन रूम में जाएंगे. यहां आराम करने के बाद मंच पर जाएंगे. मंच के आगे डी एरिया रहेगा. बाबा का मंच पूरी तरह एयर कंडीशन वाला होगा. इसके साथ ही ग्रीन रूम और डी एरिया में भी एयर कंडीशन की सुविधा रहेगी. भक्तों के लिए जो पंडाल बना है उसमें पंखा की व्यवस्था रहेगी. कहा कि पंडाल सेफ्टी के साथ बन रहा है, पंखा रहने के बाद गर्मी महसूस नहीं होगी. पूरे पंडाल में लगभग दो लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है. ऐसे में पूरे को एयर कंडीशन करना संभव नहीं था.


वीआईपी के लिए होगी का व्यवस्था


अरविंद ठाकुर ने कहा कि बाबा के सामने न कोई आम है और न कोई खास, लेकिन जो बहुत ज्यादा वीवीआईपी हैं उनके लिए डी एरिया में लगभग 200 कुर्सियां लगाई गई हैं. यहां मीडियाकर्मी और वीआईपी लोग बैठेंगे, लेकिन बाबा के मंच पर सिर्फ बाबा और उनकी टीम के लोग ही रहेंगे. मंच पर किसी भी तरह के वीआईपी लोग भी नहीं जा सकेंगे. जिन्हें बाबा बुलाते हैं वही जाएंगे. हालांकि कितने वीआईपी को आमंत्रित किया गया है इसकी पूरी लिस्ट तैयार नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: पटना में 6 दिनों तक 24 घंटे चलता रहेगा लंगर, ग्रामीणों ने की ये खास तैयारी, जानकर खुश हो जाएंगे बाबा