पटना: का हाल बा... सब ठीक बा... मंच से जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने भक्तों से पूछा तो लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जवाब से पूरा पंडाल गूंज उठा. शनिवार (13 मई) से नौबतपुर के तरेत पाली में शुरू हुए पांच दिवसीय हनुमंत कथा के पहले दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. चार बजे से सात बजे तक कार्यक्रम था, लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे. मंच से बाबा बागेश्वर ने लेट होने का कारण खुद बताया. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्हें यह कहा गया था कि कार्यक्रम स्थल तक जाने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे, लेकिन एक घंटे 20 मिनट लग गए.
कार्यक्रम शुरू होने से पहले बागेश्वर बाबा के साथ बीजेपी के कई मंत्री और सांसद भी पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रामकृपाल यादव, बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत अन्य बीजेपी के नेताओं ने बाबा का स्वागत किया. मंच पर बाबा के सामने दाहिने साइड में ये सभी वीआईपी बैठे थे.
बिहार भक्ति का राज्य है: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा की शुरुआत में कहा कि अगले पांच दिनों तक वे बिहार के लोगों को सुंदरकांड सुनाएंगे. बागेश्वर बाबा ने कहा कि पूरे रास्ते में मुझे पागल ही पागल दिखे. उन्होंने कार्यक्रम में आए भक्तों से पूछा कि आप पांच दिन के लिए तैयार हैं न? आगे बाबा ने कहा कि बिहार भक्ति का राज्य है. भक्तों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हम आपका मुंह देखकर यह नहीं कह रहे हैं. बिहार जानकी जी की भूमि है. माता जानकी जी भक्ति की देवी हैं, इसलिए बिहार भक्ति का राज्य है.
लाइट कटी तो बाबा बोले- जल्दी ठीक करो भाई
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बिहार वो भूमि है जिसने शून्य दिया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बिहार राममय नहीं हो जाता है वो बिहार आते रहेंगे. बागेश्वर सरकार ने कहा कि रामचरितमानस लोगों को जगाने का काम करती है. कथा के दौरान थोड़ी देर के लिए लाइट कट गई तो बाबा ने कहा कि जल्दी ठीक करो भाई.
कई जगह आयोजक की ओर से दिखी कमी
इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी लेकिन पहले दिन भक्तों से लेकर मीडियाकर्मियों तक को परेशानी झेलनी पड़ी. कार्यक्रम शुरू होने से एक दिन पहले तक आयोजक की ओर से कहा गया था कि स्टेज के सामने डी एरिया का निर्माण किया गया है जहां मीडिया या वीवीआईपी के लिए बैठने की व्यवस्था होगी. कुर्सियां रहेंगी, लेकिन यहां कुछ नहीं दिखा. डी एरिया तो था लेकिन वहां भक्त ही बैठे थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों को एक घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी. एंट्री नहीं दी जा रही थी. अंत में बैक साइड से एंट्री दी गई जिसके बाद मंच के सामने सभी जमीन पर बैठे. वहीं कुछ लोग तो वीआईपी पास लेकर भी भटकते रहे.
कुछ भक्तों ने शिकायत की और कहा कि भीड़ इतनी ज्यादा है लेकिन एलईडी स्क्रीन को नहीं चलाया गया है. ऐसे में पीछे बैठने वाले लोगों के पास आवाज तो पहुंच रही है लेकिन वे मंच पर बैठे बाबा को ठीक से देख नहीं पा रहे हैं. कार्यक्रम के बीच लाइट भी चली गई थी.
यह भी पढ़ें- In Pics: पटना में गजब हुई बाबा की एंट्री, गाड़ी चलाते दिखे मनोज तिवारी, बगल में बैठे थे 'सरकार'