Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के भाई को लेकर पप्पू यादव का बड़ा बयान, पूछा- बाबा क्यों नहीं बनाते हैं पर्चा?
Pappu Yadav Comment on Dhirendra Krishna Shastri: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गुरुवार को हाजीपुर पहुंचे थे. पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे बाबाओं को पेश कर जेल में बंद कर देना चाहिए.
हाजीपुर: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) का 13 से 17 मई तक कार्यक्रम है. बिहार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) को लेकर लगातार बयानबाजी भी हो रही है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) बाबा बागेश्वर पर कई बार बयान दे चुके हैं. गुरुवार (11 मई) को उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के भाई को लेकर सवाल पूछ दिया कि वे अपने भाई का पर्चा क्यों नहीं बना देते हैं? पप्पू यादव गुरुवार को वैशाली पहुंचे थे. यहीं मीडिया को बयान दिया है.
पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे बाबाओं को पेश कर जेल में बंद कर देना चाहिए. पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के सगे भाई को लेकर कहा कि वह हथियार रखता है. पहले अपने भाई का पर्चा बना दें. आगे पप्पू यादव ने कहा कि अगर चमत्कार होता तो देश में करोड़ों लोग जो मर गए उनको बचा लिया जाता. यह होता तो समझते कि चमत्कार है. अगर देश की गरीबी को चमत्कार से मिटा दिया जाता तो समझते कि चमत्कार है. धीरेंद्र शास्त्री चमत्कार करना जानते हैं तो पाकिस्तान और चाइना को खत्म कर दें.
पशुपति पारस पर किया हमला
हाजीपुर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बयान पर चिराग का समर्थन करते हुए कहा कि पशुपति पारस पर उम्र लद गया है. भतीजे के ऊपर दिए गए बयान को वापस लेना चाहिए. कहा कि बार-बार पशुपति पारस कहते हैं कि चिराग अपना खून नहीं है. सब जानते है कि वह रामविलास पासवान के पुत्र है. चिराग उनके ही वंशज हैं. अगर लग रहा है कि चिराग आपका खून नहीं है तो आप डीएनए जांच करा लें.
बता दें कि कुछ दिन पहले पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर में ही चिराग पासवान को मिली जेड सिक्योरिटी पर बयान दिया था. कहा था कि सुरक्षा जंजाल है. सुरक्षा में ही इंदिरा गांधी की हत्या हो गई थी. अब पप्पू यादव ने कहा है कि उन्हें लगता है कि इस बयान को जल्द से जल्द वापस ले लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Land Flat Registry Rules: बिहार में बदला जमीन, फ्लैट, मकान की रजिस्ट्री का नियम, सुबह-सुबह पढ़ें काम की खबर