Bageshwar Dham: गया में टला बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, प्रशासन ने बताई ये वजह
Bageshwar Dham News: आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बिहार में दूसरी बार आने वाले हैं. इस बार गया में कार्यक्रम संभावित है. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर अब एक नया अपडेट आया है.
गया: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का एक से तीन अक्टूबर तक गया में कार्यक्रम होने वाला है, लेकिन विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला (Pitrpaksh Mela 2023) 28 सितंबर से शुरू हो रहा है. मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ होने की संभावना को लेकर बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार (Divy Darabaar) नहीं लग सकेगा. वहीं, महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) और मां मंगला गौरी मंदिर जाने की भी प्रशासनिक अनुमति नहीं दी गई है. बता दें कि आयोजन समिति के द्वारा गया के डीएम को बोधगया स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के लिए आवेदन दिया गया था.
एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर गया में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के गया में कार्यक्रम को लेकर बिहार के विभिन्न हिस्सों में उनके भक्तों के बीच भारी उत्साह है, लेकिन बाबा बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार नहीं लगने की खबरों के बाद लोगों में उदासी छाई हुई है. हालांकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक गया में ही रहेंगे. गया में वे अपने पूर्वजों का तर्पण व पिंडदान करेंगे. दिव्य दरबार कार्यक्रम रद्द होने के बाद प्रवास के दौरान नए सिरे से कार्यक्रम तय किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री बोधगया के संबोधी रिट्रीट में तीन दिनों तक रुकेंगे. इसी होटल के दो हॉल में अपने चुनिंदा भक्तों और शिष्यों से मिलेंगे.
'धीरेंद्र शास्त्री विष्णुपद में पिंडदान और तर्पण करेंगे'
श्री बागेश्वर जन सेवा समिति के कार्यक्रम समन्वयक उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा पितृपक्ष के दौरान लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों की भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया है. इसके बाद अब बाबा धीरेंद्र शास्त्री विष्णुपद में पिंडदान व तर्पण करेंगे.