Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'पटना में तो हमारे सरकार ने गर्दा उड़ाकर रखा है...', CM और नेताओं पर कसा तंज
Bageshwar Dham: बिहार के नौबतपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Shastri) का कार्यक्रम चल रहा है. बाबा बागेश्वर धाम बिहार में लोगों के प्रेम को देखकर बेहद खुश हैं.
![Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'पटना में तो हमारे सरकार ने गर्दा उड़ाकर रखा है...', CM और नेताओं पर कसा तंज Bageshwar Dham program in Bihar Pandit Dhirendra Shastri in Naubatpur happy to see love of people Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'पटना में तो हमारे सरकार ने गर्दा उड़ाकर रखा है...', CM और नेताओं पर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/16/e5c45d7cda3cbb3616ed452fb41dfa4a1684217392866340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Shastri) बीते 13 मई को बिहार पहुंचे हैं. बिहार के नौबतपुर में आयोजित हनुमंत कथा में जुटने वाली भक्तों और समर्थकों की भीड़ से बहुत खुश हैं. पहले ही दिन से बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के लिए भक्त उत्सुक हैं. उनका कार्यक्रम 17 मई तक चलने वाला है.
बिहार में इस भीषण गर्मी के बीच लोगों की भारी भीड़ जुटने की वजह से रविवार को कई लोगों की तबियत बिगड़ गई. कुछ लोग बेहोश हो गए ऐसे में बाबा बागेश्वर धाम ने किसी अनहोनी की आशंका जताई और उन्होंने दिव्य दरबार रद्द करने की बात कही थी हालांकि दोपहर बाद दिव्य दरबार लगाया गया.
बाबा बिहार में लोगों के प्रेम को देखकर बेहद खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्वीट किया ''बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा.....पटना में तो हमारे सरकार ने गर्दा उड़ाकर रखा है. जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे-देकर बस बुक करने में नहीं आती उसकी दोगुनी तो यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है....सनातन की ऐसी अलख बिरले ही मिलती है.''
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री निमंत्रण पर क्या बोले तेजस्वी यादव
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भेजे गए निमंत्रण को लेकर तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा था कि हम बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं, जहां हमारा समय उपयोगी होगा, हम वहां समय देंगे.
बता दें कि 13 से 17 मई तक यहां बागेश्वर धाम का कार्यक्रम हो रहा है. नौबतपुर के तरेत पाली में शुरू हुए पांच दिवसीय हनुमंत कथा में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. 4 बजे से 7 बजे तक कार्यक्रम चल रहा है. वहीं इसको लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई थी. आरजेडी के कई नेता इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: Motihari Crime News: मोतिहारी में बदमाशों ने आभूषण से भरे बैग को लूटा, स्वर्ण व्यवसायी के विरोध करने पर मारी गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)