Bageshwar Dham Sarkar: नियमों के उल्लंघन पर धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में पुलिस ने काट दिया चालान, जानिए कितने पैसे देने होंगे
Fined on Dhirendra Krishna Shastri: पटना के ट्रैफिक एसपी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि डिप्टी एसपी-1 के इलाके में नियम तोड़ा गया था. जुर्माना लगा है. 13 मई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना आए थे.
पटना: राजधानी पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा (Hanumant Katha) कहकर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) चले गए हैं लेकिन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू हो गई है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया है. बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी में चलने पर चलने के जुर्म में यह चालान काटा गया है.
ऑनलाइन भेजा गया चालान
पटना के ट्रैफिक एसपी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि डिप्टी एसपी-1 के इलाके में नियम तोड़ा गया था. जुर्माना लगा है. ट्रैफिक एसपी ने शुक्रवार (19 मई) को इस संबंध में बताया कि सीट बेल्ट नहीं पहनने के एवज में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चालान को ऑनलाइन भेजा गया है और जुर्माने की रकम जमा करने के लिए कहा गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पटना के नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक बाबा बागेश्वर हनुमंत कथा कहने के लिए आए थे. 13 मई की सुबह जब धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से कार चलाकर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ले गए थे. एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया गया था. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. इसी मामले में यह कार्रवाई की गई है.
मनोज तिवारी पर अलग से लग सकता है जुर्माना?
अगर आपके मन में यह सवाल है कि क्या मनोज तिवारी पर भी अलग से जुर्माना लगेगा? इसका जवाब है नहीं. दरअसल जुर्माना गाड़ी पर लगाया जाता है. ऐसे में सीट बेल्ट के लिए सिर्फ 1000 रुपये का ही चालाना काटा जाएगा. अलग से मनोज तिवारी को जुर्माना नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: चुनाव से पहले ही BJP के सामने RJD ने कर दिया सरेंडर? शिवानंद बोले- 'धीरेंद्र शास्त्री बिहार में…'