पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 13 से 17 मई तक पटना में रहे. नौबतपुर के तरेत पाली मठ प्रांगण में हनुमंत कथा का आयोजन हुआ था. 15 मई को वह दिव्य दरबार भी लगा. धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन में उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुटी. पटना के होटल के बाहर से लेकर प्रवचन स्थल तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही. धीरेंद्र शास्त्री बिहार के लोगों का भाव समझ गए और उनपर भी भोजपुरी का रंग चढ़ा रहा. भोजपुरी में बोले भी और यहां सोहर भी गाकर गए. 


हमरा जनाता बबुआ जीएम होइहें...


धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के अंतिम दिन बुधवार को एक सोहर गाया. 'हमरा जनाता बबुआ जीएम होइहें...' इस सोहर के सुनते ही भक्त झूम उठे. यह सोहर 2021 में भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका अंतरा सिंह ने एक एल्बम में गाया जिसके बाद काफी वायरल हुआ.



पांच दिन के कार्यक्रम के दौरान कई बार बोली भोजपुरी


बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने इस पांच दिन के कार्यक्रम में जिस तरह से भोजपुरी गीत, सोहर या भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल किया इससे लगता है कि उन्होंने बिहार आने के पहले से ही तैयारी कर ली थी. पटना आने से 10 दिन पहले भी उन्होंने एक वीडियो जारी किया था जिसमें कहा था कि वह पटना आ रहे हैं. उस वीडियो में भी उन्होंने भोजपुरी में कहा था- "रउआ सब ठीक बानी…?". पटना आने पर भी उन्होंने मंच से कहा था कि बिहार में का बा… बागेश्वर बाबा बा.


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के लोगों का उत्साह समझ चुके थे. यही कारण है कि 15 मई की रात करीब 11 बजे उन्होंने होटल के बाहर ही दरबार लगा दिया था. होटल के बाहर ही सोफे पर बैठ और सड़क पर भक्त बैठ गए. इस बीच भजन कीर्तन करने लगे. इस पांच दिन में उन्होंने कई जगह भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल किया और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते रहे.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के 'सपने' को पूरा करेंगे बिहारी! हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बाबा को बिहार पर भरोसा क्यों?