Bageshwar Dham Sarkar: 'बाबा बड़ी कृपा होगी', लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने मांगी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से 'मदद'
Rohini Acharya Reaction on Dhirendra Krishna Shastri: रोहिणी आचार्य ने रविवार को कई ट्वीट किए. ट्वीट के बहाने ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बीजेपी पर हमला बोला.
Dhirendra Krishna Shastri News: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar)के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का कहीं लोग समर्थन कर रहे हैं तो कहीं विरोध भी जारी है. कोई अंधविश्वास की बात कर रहा हो तो कोई दिव्य शक्ति की भी बात कर रहा है. इन सबके बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मदद मांगते हुए तंज कसा है.
रोहिणी आचार्य ने रविवार को कई ट्वीट किए. रोहिणी ने लिखा- "बाबा बड़ी कृपा होगी आपकी. बता दें एक बार जनता को मिलेंगे कब तक उसके 15 लाख. बाबा ये भी बताने की कृपा करें केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा विशेष राज्य का दर्जा कब तक मिलेगा बिहार को.. बाबा ये भी बताने की कृपा करें केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अपने अधूरे वादा को कब तक पूरा करेगी?"
रोहिणी आचार्य ने एक और ट्वीट में बीजेपी पर ही हमला बोला. लिखा- "बड़ी कृपा होगी बाबा आपकी, कब तक सजा मिलेगी अंकिता भंडारी के हत्यारे बीजेपी के पूर्व मंत्री के पुत्र को. बाबा ये भी बताने की कृपा करें बिलकिस बानो के बलात्कारी को संस्कारी बताकर आजाद कराने वाली बेशर्म सरकार का अंत कब तक होने वाली है."
लगातार विवाद जारी
बता दें कि मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार और वहां किए जाने वाले दावों को लेकर अब आपत्ति जताई जा रही है. नेशनल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक बागेश्वर धाम सरकार की चर्चा हो रही है. कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं. बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: उपेंद्र कुशवाहा ने माना वह JDU में सफल नहीं हो पाए, BJP में जाएंगे? नीतीश पर भी खुलकर बोले | बड़ी बातें