सहरसा: मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के समर्थन में लोग उतरे हैं. बिहार में भी उन्हें समर्थन मिलने लगा है. बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व मंत्री और छातापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने रविवार को अपने निजी आवास पर इस संबंध में मीडिया को बयान दिया. कहा कि बाबा सनातनी हैं. सनातन धर्म को मानते हैं. जो लोग बाबा पर अंगुली उठा रहे हैं इसका मतलब है कि सनातन धर्म पर अंगुली उठा रहे हैं.
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जब तक धरती रहेगी तब तक सनातन धर्म रहेगा. सनातन धर्म से ही सारे धर्म निकले हैं. जो लोग हिंदू धर्म या सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं वो कहीं न कहीं सनातन धर्म से ही आए हैं. साईं बाबा की पूजा हिंदू हो, मुस्लिम हो, क्रिस्चन हो, सब लोग करते हैं. इस धरती पर कई ऐसे सिद्ध पुरुष हुए जिन्होंने लोगों के भविष्य को बताने का काम किया. लोगों को ज्ञान देने का काम किया. वो कहीं न कहीं संख्या में हिंदू धर्म के लोग थे.
'साधना से मिलती है शक्ति'
बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने आगे बाबा के समर्थन में कहा- "हिंदू धर्म में अभी भी इतनी विद्या है, इतने सारे कोर्स हैं, जो लोग विद्या का अध्ययन करते हैं और कहीं न कहीं ज्ञान प्राप्त करते हैं, विशिष्ट ज्ञान जिसे लोग दिव्य ज्ञान कहते हैं अभी भी होता है. जो साधना करते हैं, साधना की शक्ति से विशेष ज्ञान प्राप्त होता है."
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे यहां भी बहुत पुराने संत थे लक्ष्मी नाथ गोंसाई. कहा जाता है कि बहुत बड़े संत थे और एक साथ कई शहरों में देखे जाते थे. पता चलता था आज ही के डेट में सहरसा में भी हैं, पटना में भी हैं और झारखंड में भी हैं. यहां धर्म में ज्ञान की कमी नहीं है. जो लोग ध्यान से ज्ञान अर्जित करते हैं उन्हें विशेष ज्ञान की जरूर प्राप्ति होती है. बागेश्वर धाम सरकार को लेकर कहा कि वो उन्हें मानता हैं कि कहीं न कहीं विशेष ज्ञान है. कहीं न कहीं ईश्वर की विशेष कृपा है जिसकी वजह से वो बहुत कुछ लोगों को बता पाते हैं. मीडिया के लोगों ने भी जांच की है. ऐसा नहीं कि इस धरती पर ज्ञान पुरुष नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आलोक मेहता के बयान पर बोले विजय सिन्हा- यह सोची-समझी साजिश, तेजस्वी अगड़ों को दिलवा रहे गाली