पटना: सीट बेल्ट नहीं लगाने के एवज में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर 1000 हजार का जुर्माना लगाया गया है. ऑनलाइन चालान भेजा गया है. अब इस मामले में जेडीयू की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. शुक्रवार (19 मई) को जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने तंज कसते हुए हमला किया. श्रवण कुमार ने कहा कि अगर अभी हम गाड़ी में बैठेंगे और सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो आप लोग (मीडिया) कहिएगा कि बिना सीट बेल्ट लगाए घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब है कि बिहार में कानून का राज है. 


श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून के हिसाब से सब काम हो रहा है. निश्चित तौर पर चाहे नेता हो, चाहे बाबा हों, जनता या फिर अधिकारी, सबको नियम का पालन करना चाहिए. बता दें कि 13 मई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना आए थे. नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन हुआ था. 13 मई को एयरपोर्ट से होटल जाते वक्त बागेश्वर बाबा और मनोज तिवारी दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था.


आरसीपी सिंह पर भी श्रवण कुमार का हमला


गुरुवार (18 मई) को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह दिल्ली से पटना आए. पटना आने के बाद बीजेपी की ओर से उनका स्वागत किया गया. उन पर जोरदार हमला बोलते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि एक से दो महीने में पता चल जाएगा, तार पर चढ़े हुए थे और खजूर पर आकर गिरे हैं. अब उससे भी नीचे गिर जाएंगे तब पता चलेगा. उनकी स्थिति तो बद से बदतर होती चली जा रही है. नीतीश कुमार को पूरा देश और दुनिया जानता है.


वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के जातीय जनगणना वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि वह शायद भूल चुके हैं. उनको याद रखना चाहिए कि बिहार में सभी पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं के साथ नीतीश कुमार ने बैठक की थी. सुशील मोदी भीतर से जाति आधारित गणना के खिलाफ हैं. उनकी पूरी पार्टी खिलाफ है. अगर उनमें हिम्मत है तो देश के अन्य राज्यों में जहां-जहां बीजेपी शासित सरकार है वहां बैठक करा कर जाति आधारित गणना कराने का फैसला सुनाएं.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: चुनाव से पहले ही BJP के सामने RJD ने कर दिया सरेंडर? शिवानंद बोले- 'धीरेंद्र शास्त्री बिहार में…'