Bageshwar Dham: 'तेज प्रताप अपना बयान वापस लें, माफी मांगें...', बिहार में बागेश्वर सरकार को मिला साधु-संतों का समर्थन
Bihar News: पटना के गांधी मैदान में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार में हलचल तेज है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि का बयान सामने आया है.
पटना: पटना में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार के मंत्री तेज प्रताप के बयान के बाद अब बिहार में संत समाज धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में मुखर है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बहिष्कार करना अति निंदनीय है, अगर बहिष्कार करना है असदुद्दीन ओवैसी का करें तो हमेशा नफरत फैलाते थे. हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी करते हैं.
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि बिहार में जब तक सरकार नहीं थी तब तक तेज प्रताप कभी शिव के भक्त कभी कृष्ण के भक्त के रूप में वीडियो जारी करते थे. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सत्ता मिलते ही सत्ता का ऐसा नशा चढ़ा कि आज तेज प्रताप श्रीराम कथा, भागवत कथा करने वाले पंडित आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ही बिहार में बहिष्कार कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री आयेंगे तो मैं उनका बहिष्कार करूंगा यह दुर्भाग्य की बात है.
करना ही है तो असदुद्दीन ओवैसी का करें विरोध
उन्होंने कहा कि नफरत के आधार पर कह रहे हैं कि वे नफरत फैलाने के लिए आ रहे हैं और उन्हें नफरत नहीं फैलाना चाहिए. नफरत फैलाने से रोकना है कि ओवैसी को रोकें. अगर आप वास्तव में नफरत फैलाने वालों को रोकने को लेकर निष्पक्ष हैं. स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई हमेशा से ही मां कौशल्या के बारे में और हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि तेज प्रताप से अपील है कि आप एक सनातन धर्मी हैं आप आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कथा करने और धर्म प्रचार करने से नहीं रोक सकते. यह सेकुलर देश है. इसलिए सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कोई भी कहीं भी कर सकता है. तेज प्रताप का यह बयान अहंकारपूर्ण बयान है. तेज प्रताप अपने बयान को वापस लें और धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगे और पंडाल में जाकर उनके कथा भी वहां जाकर श्रवण करें. शायद उनको सद्बुद्धि आ जाए.
इसे भी पढ़ें: Arrah Firing: नाच के दौरान चल गई गोली, तिलक समारोह में मची भगदड़, CRPF जवान के बेटे की मौत