पटना: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर बिहार के सियासी गलियारे में बयानबाजी जारी है. मंगलवार (16 मई) को बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) पर हमला बोला. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में बाबा आए और कर्नाटक में बीजेपी चुनाव हार गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बाबा के नाम पर पॉलिटिक्स कर रहे हैं.


तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री, आरएसएस और बजरंग दल देश तोड़ने का काम कर रहे हैं. यह लोग हम लोग को गाली देते हैं. महाभारत काल में शिशुपाल ने भी भगवान श्रीकृष्ण को गाली दी थी. अंत में भगवान श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र चलाया था. इन लोगों पर भी सुदर्शन चक्र चल जाएगा. वैसे तो भगवा सुदर्शन चक्र चल ही गया है. बाबा बिहार आए और वहां कर्नाटक में जनता ने बीजेपी को हरा दिया.


धीरेंद्र शास्त्री को रोकने की कही थी बात


तेज प्रताप यादव का धीरेंद्र शास्त्री पर यह बयान कोई पहली बार नहीं है. जब धीरेंद्र शास्त्री की पटना में आने की चर्चा थी उस वक्त उन्होंने कहा था कि अगर बाबा हिंदू-मुस्लिम करने के लिए आ रहे हैं तो उन्हें पटना एयरपोर्ट पर ही रोक देंगे. वहीं जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंच गए तो तेज प्रताप ने गुस्से में कहा था कि बागेश्वर धाम के लोग उनके पास माफी मांगने के लिए आ रहे हैं. अब तेज प्रताप यादव ने कर्नाटक चुनाव की हार का जिम्मा धीरेंद्र शास्त्री पर डाल दिया है.


आरजेडी के कई नेता दे चुके हैं बयान


बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सिर्फ तेज प्रताप यादव ही नहीं बल्कि आरजेडी के कई नेता बयानबाजी कर चुके हैं. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर तो आडवाणी की तरह धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करने की बात कह चुके हैं. मंगलवार (16 मई) को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को मदारी कह दिया. कहा कि मदारी की तरह यह लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: नीतीश कुमार की पार्टी बोली- बाबा को राजनीति करनी है तो खुलकर आएं, जानें BJP ने क्या जवाब दिया