दरभंगा: प्रेमी युगलों को पूरे साल फरवरी महीने का इंतजार रहता है. इस महीने में युवक-युवती एक दूसरे को अपनी दिल की बात कहते हैं. वैलेंटाइन वीक में प्रेमी युगल पहले रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, हग डे फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं. लेकिन इस बार बिहार के दरभंगा जिले में युवक-युवतियों की प्लानिंग पर पानी फिर सकता है क्योंकि इस वर्ष बजरंग दल दरभंगा में वेलेंटाइन डे का विरोध करेगी.


पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं


बजरंग दल ने इस वर्ष फरमान जारी करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने वाले को सबक सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के नाम पर जो लोग अश्लीलता फैलाते हैं, वो इस बार वैलेंटाइन डे मनाने की जगह पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं. अगर उन्हें सड़कों पर अश्लीलता फैलाते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


इस संबंध में गुरुवार को बजरंग दल के सदस्यों ने दरभंगा के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया है. वहीं, वैसे लोग जो वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाते हैं, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही दल के सदस्यों ने जिले के लहेरियासराय टावर चौक पर वैलेंटाइन गिफ्ट को जला कर वैलेंटाइन डे का विरोध किया और प्रेमी युगलों को सावधान रहने की चेतावनी दी.


यह भी पढ़ें - 


CM नीतीश पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा- 'अमृत' मंथन कर कोरोना जांच के नाम पर किया घोटाला

पटना में आंदोलन कर रहे छात्रों को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, तीन को किया गिरफ्तार