पटनाः राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर एक सिरफिरे युवक ने मुक्का चला दिया. हालांकि मौके पर तैनात मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. इधर, इस घटना के बाद बख्तियारपुर के व्यवसायियों में आक्रोश देखने को मिला. व्यवसायियों ने आज सोमवार को पूरे बख्तियारपुर बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है. सीएम नीतीश कुमार पर हुए हमले को लेकर वे आहत थे.
व्यवसायियों ने कहा- हम घटना से आहत हैं
रविवार को हुई घटना के बाद बख्तियारपुर के व्यवसायियों ने कहा कि हमलोगों के लिए यह बहुत शर्मिंदगी वाली बात है. जिस तरह की घटना हुई है इससे हमलोग बहुत आहत हैं. कहा जा रहा है कि जिस युवक ने सीएम नीतीश कुमार पर मुक्का चलाया वह भी व्यवसायी था. उसका परिवार बख्तियारपुर बाजार में प्रतिष्ठान चलाता है. घटना को अंजाम देने वाला युवक शंकर वर्मा उर्फ छोटू पहले स्टूडियो चलाता था. अभी वह ऑर्केस्ट्रा पार्टी में साउंड बजाता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भूपेंद्र यादव के बाद BJP अध्यक्ष से मिले विजय कुमार सिन्हा, वजह पूछने पर कही ये बात
घटना के बाद कैंप करते रहे अधिकारी
इधर, घटना के बाद बाढ़ एसपी और बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी देर शाम तक बख्तियारपुर थाना में कैंप करते रहे. इस दौरान मीडिया को कुछ बताने से बचते रहे. हालांकि बख्तियारपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि घटना को अंजाम देने वाले युवक छोटू का कहना है कि वह डाक बंगला में मुख्यमंत्री से मिलने वाले थे. उसने देखा कि हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री जा रहे हैं तो वह मिलने के लिए चला गया. इस दौरान उसके दिमाग में क्या आया उसे कुछ जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Attack on Nitish Kumar: CM नीतीश के 'घाव' पर RJD का तंज वाला 'मरहम', कहा- हाथ की नहीं, वोट की चोट से निकालें गुस्सा