पटना: इस्‍लाम धर्म के प्रमुख त्‍योहारों में एक बकरीद और ईद उल अजहा है. इस्‍लामिक कैलेंडर के अनुसार बकरीद का त्‍योहार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाई जाती है. इस साल यह त्‍योहार कल रविवार यानी 10 जुलाई को है. इस त्‍योहार को बकरीद के अलावा ईद अल अधा और ईद उद अजहा भी कहा जाता है. बकरीद को लेकर पटना का बाजार गुलजार है. 


पटना के बकरी मंडी में शनिवार को शाम तक लोगों की भीड़ दिखी. शहर के राजा बाजार स्‍थ‍ित बकरी मंडी में 10 हजार रुपये से लेकर सवा लाख रुपये तक के बकरे इस बार बिक रहे हैं. यहां पर इस बार सबसे ज्‍यादा चर्चा राजा और मोती को लेकर हो रही है. दोनों की कीमत अलग-अलग रखी गई है. बकरा के मालिक मो. कुर्बान ने बताया कि ये दोनों बकरे काफी खास हैं. अभी तक इन बकरों को खरीदने के लिए कई लोग पहुंचे हैं, लेकिन अब तक सौदा तय नहीं हुआ है. 


ये भी पढ़ें- Amarnath Cloudburst: देवदूत बनकर आए जवान ने बचा ली 25 लोगों की जान, गोपालगंज के अनुप बयां कर रहे खौफनाक मंजर


दोनों को दिया जाता है स्‍पेशल खाना 


बकरा के मालिक मो. कुर्बान ने बताया कि राजा की कीमत एक लाख 15 हजार रुपये है, जबकि मोती की कीमत उन्‍होंने 80 हजार रुपये रखी है. उन्‍होंने बताया कि ये दोनों बकरे खास हैं. इन दोनों का वह खुद विशेष ध्‍यान रखते हैं. इन्‍हें स्‍पेशल खाना दिया जाता है. काजू, किशमिश के अलावा हॉर्लिक्‍स भी वह इन बकरों को देते हैं. हालांक‍ि मो. कुर्बान ने बताया कि इस बार कोरोना और महंगाई को लेकर बाजार मंदा है. अभी तक उनके दोनों में से किसी भी बकरे का सौदा तय नहीं हो सका है. उन्‍होंने बताया कि जो दाम उन्‍होंने रखा है, उससे 10 या 20 हजार रुपये कम भी अगर मिलता है तो वह बकरों को बेच देंगे. इससे कम कीमत पर वह नहीं बेचेंगे. मंडी में सबसे ज्‍यादा 20 से 50 हजार रुपये के बीच के बकरों की मांग थी. बकरा खरीदने पहुंचे एक व्‍यक्ति ने बताया कि दो साल बाद इस बार बकरीद को लेकर काफी उत्‍साह है. 


ये भी पढ़ें- 22 Lakh Looted In Hajipur: SP थानेदारों के साथ कर रहे थे क्राइम मीटिंग इधर ATM से 22 लाख ले भागे चोर, जंदाहा की घटना